रेलवे में टीजीटी समेत 1036 भर्तियां
भारतीय रेलवे में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने मिनिस्टीरियल एवं आइसोलेटेड कैटेगरी में 1036 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इसके तहत पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी), साइंटिफिक सुपरवाइजर, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी), चीफ लॉ असिस्टेंट, पब्लिक प्रोसेक्यूटर आदि पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है।
योग्यता : पदानुसार संबंधित विषय में स्नातक और स्नातकोत्तर, एलएलबी, बीपीएड, पब्लिक रिलेशन / एडवर्टाइजिंग / जर्नलिज्म या मास कम्युनिकेशन में डिप्लोमा किया हो।
आवेदन शुल्क : 500 रुपये। प्रथम चरण सीबीटी में उपस्थित होने पर 400 रुपये की राशि बैंक शुल्क काटकर वापस की जाएगी।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम आयु 48 साल से कम हो।
वेतन : 19,900-44900 रुपये।
चयन प्रक्रिया: कंप्यूटर आधारित परीक्षा, ट्रांसलेशन टेस्ट / परफॉर्मेंस टेस्ट / टीचिंग स्किल टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर चयन होगा।
आवेदन प्रक्रियाः रेलवे की वेबसाइट (https://indianrailways.gov.in) पर जाएं। होमपेज पर रिक्रूटमेंट विकल्प पर क्लिक करें।
अब रेलवे के जिस जोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें। इससे संबंधित बोर्ड की वेबसाइट खुल जाएगी।
अब वेबसाइट के होमपेज पर जाकर विज्ञापन की पीडीएफ पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें। नए पेज पर जिस बोर्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसका चयन करें।
खुलने वाले पेज पर दिए गए निर्देशों को पढ़कर न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
मांगी गई जानकारियों को भरकर सब्मिट पर क्लिक करें। इससे रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा।
अब यहां लॉगइन पर क्लिक करें। इससे आवेदन पत्र खुल जाएगा। यहां मांगी गई जानकारियां दर्ज करें। शुल्क भुगतान करें। फोटो को स्कैन कर अपलोड करें। अंत में आवेदन पत्र को सब्मिट कर दें।
रेलवे भर्ती बोर्ड में विभिन्न नौकरियों के 1036 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी
पद का नाम : आरआरबी मिनिस्टीरियल और आइसोलेटेड श्रेणियां ऑनलाइन फॉर्म 2024
कुल पद : 1036
भारत सरकार, रेल मंत्रालय, रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने मंत्रिस्तरीय और पृथक श्रेणियों के लिए विभिन्न रिक्तियों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना दी है। वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, वे अधिसूचना पढ़ सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन और शुल्क भुगतान की प्रारंभिक तिथि : 07-01-2025
ऑनलाइन आवेदन और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 06-02-2025
रिक्ति विवरण
क्रम सं. पोस्ट नाम कुल रिक्तियां (सभी आरआरबी) आयु सीमा (01-01-2025 तक) योग्यता
मंत्रिस्तरीय और पृथक श्रेणियाँ, सीईएन संख्या 07/2024 – 1036 रिक्तियां
1. विभिन्न विषयों के स्नातकोत्तर शिक्षक 187 18 – 48 वर्ष 07-01-2025 को उपलब्ध
2. वैज्ञानिक पर्यवेक्षक (एर्गोनॉमिक्स और प्रशिक्षण) 03 18 – 38 वर्ष
3. विभिन्न विषयों के प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक 338 18 – 48 वर्ष
4. मुख्य विधि सहायक 54 18 – 43 वर्ष
5. सरकारी वकील 20 18 – 35 वर्ष
6. शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक (अंग्रेजी माध्यम) 18 18 – 48 वर्ष
7. वैज्ञानिक सहायक/प्रशिक्षण 02 18 – 38 वर्ष
8. जूनियर अनुवादक/हिंदी 130 18 – 36 वर्ष
9. वरिष्ठ प्रचार निरीक्षक 03 18 – 36 वर्ष
10. स्टाफ और कल्याण निरीक्षक 59 18 – 36 वर्ष
11. लाइब्रेरियन 10 18 – 33 वर्ष
12. संगीत शिक्षिका (महिला) 03 18 – 48 वर्ष
13. विभिन्न विषयों के प्राथमिक रेलवे शिक्षक 188 18 – 48 वर्ष
14. सहायक अध्यापिका (महिला) (जूनियर स्कूल)सर्वोत्तम ऑनलाइन पाठ्यक्रम 02 18 – 48 वर्ष
15. प्रयोगशाला सहायक/स्कूल 07 18 – 48 वर्ष
16. लैब सहायक ग्रेड III (रसायनज्ञ और धातुकर्मी) 12 18 – 33 वर्ष
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने से पहले पूर्ण अधिसूचना पढ़ सकते हैं
0 comments:
Post a Comment