पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा की शारीरिक दक्षता परीक्षा 10 फरवरी से, भर्ती बोर्ड ने संभावित तारीख की घोषणा की, 7 फरवरी को खत्म होनी है डीवी-पीएसटी
लखनऊ। सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए जारी भर्ती प्रकिया के तहत - शारीरिक मानक परीक्षा एवं दस्तावेजों की जांच के बाद चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) - आगामी 10 फरवरी से आयोजित हो - सकती है। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने - अभ्यर्थियों को अवगत कराया है कि सिपाही भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन 10 फरवरी से कराया जाना संभावित है।
बता दें कि बोर्ड द्वारा बीती 26 दिसंबर से लिखित परीक्षा में चयनित करीब 1.74 लाख अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक परीक्षा एवं दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है। यह कवायद आगामी 7 फरवरी तक होगी। जिसके बाद इसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) के लिए बुलाया जाएगा। यदि कोई अड़चन नहीं आई तो 10 फरवरी से भर्ती प्रक्रिया के अंतिम चरण के तहत दौड़ की परीक्षा शुरू कर दी जाएगी। तत्पश्चात इसमें चयनित 60,244 अभ्यर्थियों का अंतिम परिणाम जारी होगा।
पुलिस रेडियो संवर्ग में सहायक परिचालक व कर्मशाला कर्मचारी के पदों पर सीधी भर्ती 2022 हेतु 8 फरवरी से दस्तावेजों की जांच
वहीं दूसरी ओर पुलिस रेडियो संवर्ग में सहायक परिचालक व कर्मशाला कर्मचारी के पदों पर सीधी भर्ती 2022 की दस्तावेजों की जांच तथा शारीरिक मानक परीक्षा (डीवी/पीएसटी) का आयोजन 8 फरवरी से कराया जाना संभावित है। अभ्यर्थी इसकी समय सारणी एवं अन्य विस्तृत सूचना के लिए बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी की जाएगी।
0 comments:
Post a Comment