आशुलिपिक भर्ती में 563 पद और बढ़े, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जारी की सूचना, अब 1224 पदों पर पूरी होगी भर्ती प्रक्रिया
लखनऊ। प्रदेश में विभिन्न विभागों में चल रही आशुलिपिक भर्ती में 563 पद और बड़े हैं। पहले 661 पदों पर शुरू हुई भर्ती अब 1224 पदों पर भर्ती होगी। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इसके लिए संशोधित आरक्षण व इसकी विस्तृत सूचना अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।
आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि विभिन्न विभागों के तहत 661 पदों पर चयन के लिए दो दिसंबर 2024 को विज्ञापन जारी कर 26 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू किए गए। ऑनलाइन आवेदन व शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी है। जबकि एक फरवरी तक शुल्क समायोजन व आवेदन में संशोधन होगा।
उन्होंने बताया कि राज्य कर आयुक्त कार्यालय की ओर से आशुलिपिक के पूर्व में विज्ञापित 177 पदों के स्थान पर संशोधित पदों की संख्या 616 कर दी है। कुछ अन्य विभागों के भी 124 पद इसमें शामिल किए गए हैं। इस तरह अब 1224 पदों पर चयन की कार्यवाही की जाएगी। भर्ती से जुड़े अन्य निर्देश व शर्त पूर्व की ही रहेंगी। जो अभ्यर्थी अपना आवेदन पूरा कर सबमिट कर चुके हैं, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है।
0 comments:
Post a Comment