Searching...
Tuesday, January 28, 2025

UP Police Constable Bharti: पीएसी वाहिनियों में होगी सिपाही भर्ती की दौड़ परीक्षा, भर्ती बोर्ड ने संबंधित वाहिनियों को सभी इंतजाम दुरुस्त रखने को कहा

पीएसी वाहिनियों में होगी सिपाही भर्ती की दौड़ परीक्षा, भर्ती बोर्ड ने संबंधित वाहिनियों को सभी इंतजाम दुरुस्त रखने को कहा

लखनऊ। सिपाही भर्ती प्रक्रिया के अंतिम चरण के तहत दौड़ की परीक्षा पीएसी की वाहिनियों में होगी। अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक परीक्षा और दस्तावेजों के सत्यापन का कार्य 7 फरवरी को पूरा होने के बाद 10 फरवरी से शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) होगी। इसके बाद भर्ती बोर्ड मेरिट के आधार पर अंतिम परिणाम जारी करेगा।

पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने संबंधित पीएसी वाहिनियों को दौड़ परीक्षा कराने के लिए सभी इंतजाम दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। बता दें, दौड़ परीक्षा 45वीं वाहिनी अलीगढ़, 12वीं वाहिनी फतेहपुर, 8वीं वाहिनी बरेली, नौवीं वाहिनी मुरादाबाद, 26वीं वाहिनी गोरखपुर, 37वीं वाहिनी कानपुर, 33वीं वाहिनी झांसी, 35वीं वाहिनी लखनऊ, छठवीं वाहिनी मेरठ, 47वीं वाहिनी गाजियाबाद, 20वीं वाहिनी आजमगढ़ और 39वीं वाहिनी मिर्जापुर में प्रस्तावित है। 

बोर्ड ने इन वाहिनियों के सेनानायकों को निर्देश दिया है कि वे दौड़ के लिए ट्रैक, संसाधन, जनशक्ति, सुरक्षा, फर्नीचर, एंबुलेंस, परीक्षा दल और संबंधित स्टाफ की व्यवस्था सुनिश्चित करें।



UP Police Constable Bharti: पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 10 फरवरी से शुरू होने की संभावना

UP Police Constable Bharti: यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60,244 पदों पर भर्तियों के लिए फिजिकल टेस्ट का आयोजन 10 फरवरी से किया जा सकता है. भर्ती बोर्ड ने शारीरिक दक्षता परीक्षा की संभावित डेट जारी कर दी है.


यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा की संभावित डेट घोषित कर दी है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार सिपाही भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता का आयोजन 10 फरवरी से संभावित है. फिजिकल टेस्ट में वही अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिन्हें शारीरिक मानकर परीक्षा और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में योग्य घोषित किया गया है.

शारीरिक दक्षता परीक्षा पूरी होने के बाद कांस्टेबल भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा और अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के बाद तैनाती दी जाएगी. कांस्टेबल के कुल 60,244 पदों पर भर्तियों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 23 से 31 अगस्त 2024 तक किया गया था. एग्जाम प्रत्येक दिन दो पालियों में किया गया था.

परीक्षा में शामिल होने के लिए 48 लाख के करीब कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था, जबकि परीक्षा में लगभग 32 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. सिपाही भर्ती के लिए पहली बार परीक्षा का आयोजन 17 और 18 फरवरी 2024 को किया गया था, लेकिन पेपर लीक होने के कारण राज्य सरकार ने परीक्षा को रद्द कर दिया था. परीक्षा का आयोजन दोबारा से नए सिरे से 23 से 31 अगस्त तक किया गया था.

अभ्यर्थियों को अवगत कराया जाता है कि उ0प्र0 आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन दिनांक 10/02/2025 से कराया जाना संभावित है ।



आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अन्तर्गत अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा कराये जाने हेतु आवश्यक व्यवस्थायें जाने के सम्बन्ध में।


0 comments:

Post a Comment