Searching...
Tuesday, January 14, 2025

NEET UG-2025 के आवेदन में अपार और आधार की जानकारी देना अनिवार्य, NTA ने छात्रों को आधार के साथ मोबाइल नंबर लिंक करने का निर्देश दिया

NEET UG-2025 के आवेदन में अपार और आधार की जानकारी देना अनिवार्य, NTA ने छात्रों को आधार के साथ मोबाइल नंबर लिंक करने का निर्देश दिया


नई दिल्ली। स्नातक मेडिकल दाखिले के लिए नीट यूजी-2025 के आवेदनपत्र में छात्रों को आधार की भी जानकारी देनी होगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट यूजी-2025 की तैयारियां शुरू करने के साथ ही छात्रों को अपने मोबाइल नंबर से आधार को लिंक करने का निर्देश दिया है। ताकि सत्यापन के दौरान ओटीपी संबंधित छात्र के मोबाइल पर ही जाएं।


एनटीए ने मंगलवार देर शाम जारी सार्वजनिक सूचना में लिखा कि आवेदन के दौरान आधार और अपार (ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) आईडी देनी होगी। इससे ही 10वीं के सर्टिफिकेट और अन्य दस्तावेजों की जांच होगी। इसके अलावा चेहरे की पहचान भी आधार या अपार के माध्यम से होगी। इसलिए छात्रों को सलाह दी गई है कि नीट यूजी 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र विंडो ओपन होने से पहले इन्हें अपने मोबाइल नंबर से लिंक करा लें। 


परीक्षा में पहली बार अपार आईडी का इस्तेमाल

देश में पहली बार नीट यूजी 2025 में आपार आईडी का इस्तेमाल किया जाना है। छात्र को आवेदन पत्र में अपार आईडी लिखनी होगी। उसी से उसके सभी दस्तावेजों का सत्यापन हो जाएगा। इससे ऑनलाइन आवेदन पत्र में त्रुटियों की संभावना कम हो जाएगी। दरअसल, केंद्र सरकार स्कूल, कॉलेज के सभी छात्रों की आधार के तर्ज पर 12 नंबर की आईडी बना रही है। इसमें छात्रों के नाम, जन्मतिथि, अभिभावकों का नाम, स्कोर कार्ड, मार्कशीट, ग्रेडशीट, डिग्री, डिप्लोमा, प्रमाणपत्र और सह-पाठ्यचर्या उपलब्धियों सहित सभी शैक्षणिक ब्योरा डिजिटल रूप से संग्रहीत होगा। ताकि बार-बार सत्यापन और किसी भी आवेदन के साथ अपलोड करने की जरूरत न पड़े। इसी के तहत स्कूल और कॉलेजों में आधे से अधिक छात्रों का आपार आईडी बनकर तैयार हो चुका है।

0 comments:

Post a Comment