Searching...
Sunday, January 19, 2025

तकनीक के बढ़ते प्रयोग को देखते हुए NDA /NA में चार साल के अध्ययन के बाद बीटेक की डिग्री देने पर विचार

तकनीक के बढ़ते प्रयोग को देखते हुए NDA /NA में चार साल के अध्ययन के बाद बीए या बीएससी की जगह बीटेक की डिग्री देने पर विचार

■ बीटेक की डिग्री लेकर सेना में अधिकारी बनेंगे
■ एनडीए में संशोधन कोर्स अगले वर्ष से लागू होगा 
■ तकनीक के बढ़ते प्रयोग को देखते हुए बदलाव


नई दिल्ली। सेना अफसरों को भविष्य के अनुसार तैयार करने के लिए एनडीए के कोर्स में बदलाव होने जा रहा है। 2026 से संशोधित कोर्स लागू हो जाएगा। इसमें इंजीनियरिंग और तकनीकी अध्ययन पर फोकस होगा।

सेना में तकनीक के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए अफसरों के शिक्षण- प्रशिक्षण में बदलाव की जरूरत है। एनडीए में चार साल के अध्ययन के बाद बीए या बीएससी की डिग्री दी जाती है। अब विचार किया जा रहा है इसकी जगह बीटेक की डिग्री दी जाए।


सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा, कोशिश है कि 2026 से संशोधित कोर्स के अनुसार पढ़ाई शुरू की जाए। सूत्रों ने कहा कि दो विकल्पों पर विचार चल रहा है। एक सिर्फ बीटेक और बीएससी की डिग्री दी जाएगी। दूसरा बीटेक, बीएससी के अलावा सीमित संख्या में में बीए की डिग्री दी जाए।

0 comments:

Post a Comment