Searching...
Wednesday, January 29, 2025

पॉलीटेक्निक से कैसे संवरेगा कॅरिअर? जानेंगे सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थी, शुरू होगा पॉलीटेक्निक चलो अभियान, आवेदन की अंतिम तारीख 30 अप्रैल

पॉलीटेक्निक से कैसे संवरेगा कॅरिअर? जानेंगे सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थीशुरू होगा पॉलीटेक्निक चलो अभियान, आवेदन की अंतिम तारीख 30 अप्रैल

29 जनवरी 2025
लखनऊ। पॉलीटेक्निक करने से किस तरह से कॅरिअर बनाया जा सकता है, सरकारी स्कूलों के बच्चों को इसकी जानकारी दी जाएगी। इसके लिए परिषदीय स्कूलों के बच्चों का राजकीय व निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों में भ्रमण कराया जाएगा। ये बच्चे वहां व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की जानकारी लेंगे।

इसके बाद बीएसए ने सभी बच्चों को पॉलीटेक्निक संस्थानों में बच्चों का भ्रमण कराने की जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारियों की तय कर दी है। यह प्रयोग पहली बार होने जा रहा है। पॉलीटेक्निक संस्थानों में लगातार सीटें खाली रह रही हैं। ऐसे में पॉलीटेक्निक चलो अभियान कार्यक्रम की शुरुआत हुई है। अब हर ब्लॉक के स्कूलों के बच्चों का पॉलीटेक्निक संस्थानों में भ्रमण कराया जाएगा।


प्रधानाचार्य जाएंगे हाईस्कूल व इंटर कॉलेज : पॉलीटेक्निक संस्थानों के प्रति जागरूकता के लिए प्रधानाचार्य हाईस्कूल व इंटर कॉलेजों में भी जाकर बच्चों को जागरूक करेंगे। प्राविधिक शिक्षा परिषद ने इसके निर्देश भी दिए हैं।


आवेदन की अंतिम तारीख 30 अप्रैल
पॉलीटेक्निक संस्थाओं में चल रहे विभिन्न इंजीनियरिंग, डिप्लोमा व पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रवेश प्रक्रिया मई में प्रस्तावित है। https://jeecup.admissions.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। अंतिम तारीख 30 अप्रैल है।


1618 परिषदीय विद्यालयों में देंगे जानकारी
बीएसए राम प्रवेश ने बताया कि नगर व ग्रामीण क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल के बच्चों को नजदीकी पालीटेक्निक संस्थानों का भ्रमण कराया जाएगा। मौजूदा समय में 1618 विद्यालयों में पौने दो लाख बच्चे पढ़ रहे हैं।



प्रवेश बढ़ाने के लिए अब प्रदेश में चलेगा पॉलिटेक्निक चलो अभियान

22 जनवरी 2025
लखनऊ। प्रदेश में राजकीय, प्राइवेट, एडेड, पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप व निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में ज्यादा से ज्यादा युवाओं का प्रवेश कराने के लिए इस बार पॉलिटेक्निक चलो अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए प्रवेश प्रक्रिया, काउंसिलिंग, कोर्स व प्लेसमेंट आदि से जुड़ी जानकारी वाली विस्तृत सामग्री तैयार कराई गई है।


सभी राजकीय व एडेड कॉलेजों के प्रधानाचार्यों से इसके व्यापक प्रचार- प्रसार के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश में कुल 2674 पॉलिटेक्निक संस्थान हैं। इसमें प्रवेश के लिए लगभग 3.50 लाख सीटें हैं। किंतु अपेक्षाकृत आवेदन भी कम होते हैं और प्रवेश भी। इस सत्र में भी लगभग एक लाख सीटों पर ही प्रवेश हुए हैं।


यही वजह है कि एक तरफ जहां नए सत्र 2025-26 के लिए 15 जनवरी से ऑनलाइन प्रवेश आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। तो दूसरे तरफ इसके प्रचार-प्रसार भी फोकस किया जा रहा है। सभी जिलों में हाईस्कूल, इंटर व डिग्री कॉलेजों में छात्रों के बीच जाकर इसकी विस्तृत जानकारी दी जाएगी। परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह ने बताया कि सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए गए हैं कि वे कॉलेजों में जाकर संपर्क करें और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को प्रवेश के लिए प्रोत्साहित करें।

0 comments:

Post a Comment