NEET UG 2025 की मेरिट से ही मिलेगा BHMS और AFMC की BSc(नर्सिंग) में भी प्रवेश
नई दिल्ली। नीट यूजी 2025 की मेरिट से विभिन्न स्नातक मेडिकल पाठयक्रमों के अलावा राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग के तहत बीएचएमएस पाठयक्रम में भी प्रवेश मिलेगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा अस्पतालों में आयोजित किए जा रहे बीएससी नर्सिंग पाठयक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को नीट-यूजी 2025 क्वालिफाई करना जरूरी होगा।
NEET UG अब एक दिन-एक ही पाली में, ऑनलाइन नहीं, कागज-कलम से ही होगी परीक्षा
नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट यूजी 2025 को एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में आयोजित करने का फैसला किया है। इस बार नीट यूजी का आयोजन पेन-एंड-पेपर मोड में किया जाएगा।
यह निर्णय तब आया है जब शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले महीने कहा था कि उन्हें अभी यह तय करना है कि 2025 के लिए मेडिकल प्रवेश परीक्षा पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी या कंप्यूटर-आधारित टेस्ट सीबीटी होगा।
मेडिकल कॉलेजों के स्नातक पाठ्यक्रम दाखिले के लिए परीक्षा एक दिन-एक ही शिफ्ट में
13 भारतीय भाषाओं में होगी परीक्षा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने देश के मेडिकल कॉलेजों के स्नातक पाठयक्रम में दाखिले के लिए नीट- पूजी 2025 परीक्षा ऑनलाइन के बदले कागज-कलम के पुराने तरीके से ओएमआर शीट पर ही कराने का फैसला किया है। शिक्षा और स्वास्थ्य मोडलयों के बीच इस बारे में व्यापक विचार-विमर्श के बाद यह फैसला किया गया है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के एक अधिकारी ने कृ स्पतिवार को कहर, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के फैसले के आधार पर नोट-पूजी की परीक्षा इस बार पुराने तरीके से ही एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में आयेजित की जाली। परीक्षा तिथि को घोषमा बाद में की जाएगी। परीक्षा मई में होने की संभावना है। पिछले सालों में भी परीक्षा इसी पैटर्न पर होती थी। नोट-यूजी 2025 की मेरिट से एमबीबीएस, बीडीएस, बीएमएस, बीयूएमएस और बीएसएमएस के अलावा चार वर्षीय बीएससी डिग्री में सीट मिलेगी। विभिन्न स्नातक मेडिकल पाठयक्रमों के अलावा राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग के तहत
नीट यूजी का आयोजन हिंदी, अंग्रेजी समेत 15 भारतीय भाषाओं में होता है। छात्र अपनी मातृभाषा के आधार पर भाषा का चयन कर सकता है। इसमें हिंदी पंजाबी असमी, बंगाली, उड़िया, गुजराती, मराठी, तेलुरु, बलखलम् उर्दू और अंग्रेजी भाषा शामिल है। लेकिन संबंधित भाषा कन्नड़, तमिल, में प्रश्न पत्र उसी प्रदेश के परीक्षा केंद्रों में मिलेगा जहां बोली जाती होगी।
बीएचएमएस पाठ्यक्रम में भी प्रवेश मिलेगा। इसके अलावा सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा अस्पतालों में आयोजित किए जा रहे बीएससी नर्सिंग पाठपक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को नीट-यूजी 2025 क्वालिफाई करना जरूरी होगा।
डीएम तय करेंगे केंद्र, एम्स व मेडिकल कॉलेजों को तरजीह
NEET यूजी-2024 में गड़बड़ी या लोक का कारण परीक्षा केंद्र की लापरवाही व शामिल होना था। इसे देखते हुए इस यार. परीक्षा के लिए किस स्कूल या कॉलेज को सेंटर बनाना है, इसका फैसला संबंधित जिले के डीएम करेंगे।
प्रश्नपत्र, सेंटर की सुरक्षा के लिए पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती होली। सीसीटीवी से निगरानी होगी।
केंद्र के लिए आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी केंद्रीय विधि राज्य सरकार के विवि, सरकारी तकनीकी कॉलेजों, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय, सैनिक स्कूल, एम्मा और मेडिकल कॉलेजों को प्राथमिकता मिलेगे।
0 comments:
Post a Comment