DSSSB PGT Vacancy 2025: डीएसएसएसबी पीजीटी भर्ती के लिए 16 जनवरी से आवेदन होंगे स्टार्ट, 432 पदों पर होंगी नियुक्तियां
आधिकारिक नोटिस के अनुसार भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी 2025 से शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2025 है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.gov.in पर जाना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 432 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
दिल्ली सब-ऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की ओर से पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी 16 जनवरी 2025 से लेकर 14 फरवरी 2025 तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। आवेदन के साथ जनरल एवं ओबीसी वर्ग को 100 रुपये जमा करना होगा। एससी एसटी एवं महिला वर्ग निशुल्क आवेदन कर सकेंगे।
नई दिल्ली। टीचर बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) की ओर से विभिन्न विषयों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) पदों पर भर्ती निकाली गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी 2025 से शुरू होकर 14 फरवरी 2025 तक पूर्ण की जाएगी। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन शुरू होते ही ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट dsssbonline.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकेंगे।
विषयानुसार भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से डीएसएसएसबी की ओर से पीजीटी के कुल 432 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। विषयानुसार हिंदी, मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, इकोनॉमिक्स, कॉमर्स, इतिहास, भूगोल, पॉलिटिकल साइंस और सोशियोलॉजी के रिक्त पदों पर पीजीटी टीचर्स की नियुक्ति की जाएगी।
पात्रता एवं मापदंड
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी संबंधित विषयों में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त की हो और साथ ही बीएड/ बीए बीएड/ बीएससी बीएड/ 3 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड/ एमएड/ आदि किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी उम्र में आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। आयु की गणना आवेदन की लास्ट डेट 14 फरवरी 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी। पात्रता एवं मापदंड विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
इस भर्ती में आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकेगा। आवेदन शुरू होते ही आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट dsssbonline.gov.in पर विजिट करना होगा। यहां आपको पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना होगा। रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर आवेदन पत्र पूर्ण कर लें। अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें और भविष्य के लिए उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
कितना लगेगा शुल्क
इस भर्ती में शामिल होने के लिए जनरल एवं ओबीसी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा की जा सकेगी। एससी, एसटी एवं एवं सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क रूप से आवेदन कर सकेंगे।
0 comments:
Post a Comment