विद्यालय आवंटन के भरवाए फॉर्म, पर नियुक्ति अटकी, एलटी ग्रेड शिक्षक व प्रवक्ता पद पर चयनित अभ्यर्थियों का मामला
20 जनवरी 2025
प्रयागराज। माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षक (सहायक अध्यापक) व प्रवक्ता के 500 से अधिक पदों पर चयनित अभ्यर्थियों से दिसंबर के अंत में विद्यालय आवंटन के लिए विकल्प तो भरवा लिए गए लेकिन उनके नियुक्ति पत्र अब तक जारी नहीं किए हैं। अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया साल भर पहले पूरी हो चुकी है। अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र के लिए अब माध्यमिक शिक्षा विभाग के चक्कर लगा रहे हैं।
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 23 से 27 दिसंबर 2024 तक चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति एवं पदस्थापन के लिए ऑनलाइन आवेदन भरवाए थे। अभ्यर्थियों को पांच जिलों में किन्हीं पांच विद्यालयों को विकल्प के रूप में भरना था। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र जारी किए जाने थे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने डेढ़ साल पहले एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती व प्रवक्ता भर्ती की द्वितीय श्रेष्ठता सूची जारी की थी और इन पदों पर चयनित 500 से अधिक अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली थी।
एलटी ग्रेड के चयनितों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू, 27 दिसम्बर तक ऑनलाइन आवेदन का मौका
24 दिसंबर 2024
प्रयागराज । माध्यमिक शिक्षा विभाग ने राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षक (सहायक अध्यापक) व प्रवक्ता के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है। अभ्यर्थियों की नियुक्ति एवं पदस्थापन के लिए सोमवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। अंतिम तिथि 27 दिसंबर है। इसके बाद अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।
अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से पूरी की जाएगी। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए विभाग ने ईमेल आईडी व मोबाइल नंबर 9368636558 जारी किया है। मोबाइल नंबर पर किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 10 से शाम पांच बजे तक कॉल करके या व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है।
माध्यमिक शिक्षा के निदेशक डॉ. महेंद्र देव के अनुसार आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। ऑनलाइन नियुक्ति / पदस्थापन प्रक्रिया में प्रतिभाग न करने की दशा में अभ्यर्थी को अन्य अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा।
511 अभ्यर्थियों की नियुक्ति का मामला
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती का विज्ञापन वर्ष 2018 व प्रवक्ता भर्ती का विज्ञापन 2020 में जारी किया था। दोनों ही भर्ती परीक्षाओं की पहली मेरिट में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिलने के बाद रिक्त रह गई सीटों को भरने के लिए आयोग ने द्वितीय अवशेष श्रेष्ठता सूची जारी की थी, जिसमें चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन के बाद आयोग ने 511 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की संस्तुति माध्यमिक शिक्षा विभाग को भेजी थी।
इन विषयों में चयनितों को मिलेगी नियुक्ति
हिंदी, जीव विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी, कला, संगीत, गणित, गृह विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, नागरिक शास्त्र, वाणिज्य, संस्कृत, इतिहास विषय में नियुक्ति मिलनी है।
राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को जल्द मिलेंगे 520 शिक्षक, चयनित अभ्यर्थियों से पोर्टल पर लेगा ऑनलाइन आवेदन
20 दिसम्बर 2024
लखनऊ। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को जल्द ही 500 से अधिक शिक्षक मिल जाएंगे। लंबे समय से नियुक्ति के लिए भटक रहे लोक सेवा आयोग से चयनित सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) व प्रवक्ता संवर्ग के अभ्यर्थियों की नियुक्ति और पदस्थापन की कार्यवाही माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है।
लोक सेवा आयोग से राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए चयनित सहायक अध्यापक 2018 व प्रवक्ता संवर्ग 2020 के सापेक्ष चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति का मामला काफी समय से लंबित चल रहा था। इसके लिए अभ्यर्थियों ने कई बार माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में धरना-प्रदर्शन भी किया था। हाल ही में इस मामले में आयोग व शासन से हरी झंडी मिलने के बाद इनकी नियुक्ति की फाइल चली थी।
इसी क्रम में चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति व पदस्थापन की प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू की जाएगी। जानकारी के अनुसार इसमें लगभग 520 चयनित अभ्यर्थियों की विद्यालयों में तैनाती होगी। प्राथमिकता के आधार पर पहले जिन विद्यालयों में नियमित शिक्षक नहीं हैं, फिर जहां एक शिक्षक हैं, फिर जहां दो शिक्षक हैं, वहां पर इनकी तैनाती की जाएगी।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को मानव सम्पदा पोर्टल पर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन 23 से 27 दिसंबर तक होगा। आवेदन में किसी तरह की दिक्कत के लिए विभाग के हेल्पलाइन नंबर 9368636558 पर संपर्क कर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment