TGT व PGT परीक्षा के लिए मांगी गई केंद्रों की लिस्ट, शिक्षा सेवा चयन आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को भेजा पत्र, मई व जून में प्रस्तावित है परीक्षा, 13.19 लाख आए हैं आवेदन
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने सहायक अध्यापक (टीजीटी) व प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर 20 फरवरी तक परीक्षा केंद्रों की लिस्ट व सहमति मांगी है।
इस परीक्षा के लिए भी शासन की ओर से जून-2024 में जारी गाइडलाइन के अनुसार केंद्र निर्धारित किए जाएंगे। ऐसे में स्ववित्तपोषित विद्यालयों को केंद्र नहीं बनाया जाएगा। राजकीय व एडेड विद्यालय ही परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। टीजीटी-पीजीटी परीक्षा पहले चार व पांच अप्रैल और 11 व 12 अप्रैल को प्रस्तावित थी, जो अब मई व जून में होगी।
संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 14 व 15 मई को टीजीटी और 21 व 21 जून को पीजीटी के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। टीजीटी-पीजीटी के 4163 पदों पर कुल 13.19 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। केंद्र निर्धारण की नीति में भी व्यापक बदलाव किए गए हैं। ऐसे में पर्याप्त संख्या में केंद्रों की व्यवस्था कर पाना एक बड़ी चुनौती होगी।
परीक्षा नियंत्रक ने जिलाधिकारियों को भेजे पत्र में अनुरोध किया है कि नवीन निर्धारित परीक्षा तिथि के लिए परीक्षा केंद्रों की सहमति सहित सूची 20 फरवरी 2025 तक आयोग की ई-मेल upmsscball@gmail.com पर या परीक्षा नियंत्रक (नाम से) को उपलब्ध करा दें, जिससे आयोग द्वारा परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जा सके।
0 comments:
Post a Comment