Searching...
Friday, January 31, 2025

RSSB Bharti 2025: राजस्थान में निकली विभिन्न पदों पर 13 हजार से अधिक नौकरियां, जानिए कौन कर सकता है आवेदन?

RSSB Bharti 2025: राजस्थान में निकली विभिन्न पदों पर 13 हजार से अधिक नौकरियां, जानिए कौन कर सकता है आवेदन?


RSMSSB Recruitment 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने नर्स, लेखा सहायक, लैब टेक्नीशियन सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से 13 हजार से अधिक पदों को भरा जाएगा। जल्द ही इन रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया चालू होगी।


Rajasthan NHM Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तालाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। दरअसल, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने 13,398 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से सीएचओ, नर्स, लेखा सहायक, लैब टेक्नीशियन और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता आदि के पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (rsmssb.rajasthan.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। 


इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 फरवरी से शुरू होगी और 19 मार्च को समाप्त होगी। उम्मीदवारों का चयन भर्ती परीक्षा के माध्यम से होगा। सेलेक्शन के लिए अभ्यर्थियों को कंप्यूटर बेस्ड और टैबलेट बेस्ड टेस्ट देने होंगे। ये परीक्षा 2 जून से 13 जून तक आयोजित किए जाएंगे। पंजीकरण शुल्क राज्य के निर्धारित जन सुविधा केन्द्र (C.S.C.), नेट बैंकिंग, ए.टी.एम. कम डेबिट कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जमा कराया जा सकता है। 

अधिसूचना में कहा गया है कि, बोर्ड द्वारा एक से अधिक चरणों में किसी भर्ती परीक्षा का आयोजन करने पर सामान्यकरण (Normalization) की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। बोर्ड द्वारा आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही ऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। डाक से कोई भी प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। 
 

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में संविदा के पदों की संख्या

 
क्र.सं.पद का नामगैर-अनुसूचित क्षेत्रअनुसूचित क्षेत्रकुल पदों की संख्या
1संविदा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO)2563712634
2संविदा नर्स1848931941
3संविदा खण्ड कार्यक्रम अधिकारी421153
4संविदा डाटा एंट्री ऑपरेटर14829177
5संविदा कार्यक्रम सहायक एवं कनिष्ठ कार्यक्रम सहायक1442146
6संविदा लेखा सहायक23141272
7संविदा फार्मा सहायक45742499
8संविदा सेक्टर स्वास्थ्य पर्यवेक्षक51946565
9संविदा सामाजिक कार्यकर्ता69372
10संविदा अस्पताल प्रशासक39544
11संविदा मेडिकल लैब टेक्नीशियन39519414
12संविदा कंपाउंडर आयुर्वेद23724261
13संविदा पब्लिक हेल्थ केयर नर्स957102
14संविदा रिहैबिलिटेशन कार्यकर्ता6303633
15संविदा नर्सिंग प्रशिक्षक52456
16संविदा ऑडियोलॉजिस्ट291342
17संविदा साइकाइट्रिक केयर नर्स45449
18संविदा फिजियोथैरेपिस्ट सहायक54458
19संविदा वरिष्ठ काउंसलर36440
20संविदा बायोमेडिकल इंजीनियर32335
21संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता159-159
22संविदा नर्सिंग इंचार्ज4-4
कुल योग-78284288256
 

कौन कर सकता है आवेदन?
इस सभी पदों के लिए अलग अलग योग्यता निर्धारित की गई है। इनमें से कुछ पदों के लिए 12वीं पास आवेदन कर सकते हैं तो कुछ के लिए ग्रजुएट अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं, वहीं कुछ पदों के लिए संबंधित विषय में उम्मीदवारों से डिग्री डिप्लोमा की मांग की गई है। शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी अधिसूचना में पढ़ सकते हैं। 

0 comments:

Post a Comment