Searching...
Friday, January 17, 2025

संविदा पर नियुक्त होंगे 758 फॉरेंसिक विशेषज्ञ, प्रक्रिया जल्द शुरू करने की तैयारी

संविदा पर नियुक्त होंगे 758 फॉरेंसिक विशेषज्ञ, प्रक्रिया जल्द शुरू करने की तैयारी

41 वैज्ञानिक अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया यूपीपीएससी में प्रचलित 


लखनऊ। प्रदेश में तीन नए आपराधिक कानूनों लागू होने के बाद अपराधों की विवेचना में फोरेंसिक साइंस को भूमिका बढ़ने के बाद  मैनपावर में लगातार वृद्धि की जा ही है। जल्द ही  758 फॉरेंसिक एक्सपर्ट (ग्रेड 1,2,3) की नियुक्ति की जानी की प्रक्रिया जल्द शुरू करने की तैयारी है। 


बता दें कि बीते सप्ताह गृह मंत्रालय में तीन आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन को लेकर हुई प्रगति और संसाधनों को जुटाने के बारे में प्रदेश सरकार की ओर से प्रस्तुतिकरण दिया गया था। इसमें चला गया कि 41 वैज्ञानिक अधिकारियों की भर्ती की प्रक्रिया उप संप लोक सेवा आयोग में जारी है।

यहाँ 10 जूनियर लैब असिस्टेंट के पदों पर भर्ती का परिणाम घोषित किया जा चुका है, जिन्हें मार्च 2025 तक नियुक्ति प्रदान कर दी जाएगी। साथ ही फोरेंसिक साइंस से संबंधित उपकरणों की खरीद की जा रही है, जिनकी लागत 80 करोड़ रुपये से अधिक है।

इसके अलावा प्रदेश के सभी 75 जिलों में एक अतिरिक्त कहिंसक मोवाइल वैन की खरीद की प्रक्रिया भी जारी है। बता दें कि इन जिलों में एक-एक मोबाइल फोरेंसिक वैन पूर्व से कार्यरत है। प्रदेश में 12 फॉरेंसिक लैब कार्यरत हैं, जबकि 6 निर्माणाधीन है। इसके अलावा सभी जिलों में फोरेंसिक टीमें उपलब्ध हैं।

0 comments:

Post a Comment