Searching...
Monday, August 21, 2023

SSC : सीएपीएफ में 46554 अभ्यर्थियों का हुआ चयन, अंतिम परिणाम जारी , अगले कुछ महीनों में दी जाएगी नियुक्ति

सीएपीएफ में 46554 अभ्यर्थियों का हुआ चयन, अंतिम परिणाम जारी , अगले कुछ महीनों में दी जाएगी नियुक्ति

● 5117 महिला और 41262 पुरुष अभ्यर्थियों को मिली नौकरी

● भर्ती परीक्षा में अलग-अलग कारणों से 3036 पद खाली रह गए

प्रयागराज : कर्मचारी चयन आयोग ने सीएपीएफ (सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स) सिपाही भर्ती परीक्षा- 2022 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। अर्द्धसैनिक बलों के लिए 46554 का चयन हुआ है। सिपाही भर्ती की प्रक्रिया अक्तूबर 2022 से शुरू की थी। इसमें देशभर के 53,58,942 युवाओं ने आवेदन किया था।


इसकी ऑनलाइन परीक्षा 10 जनवरी से 13 फरवरी 2023 तक हुई थी। परीक्षा का परिणाम आठ अप्रैल को आया जिसमें 3,70,998 अभ्यर्थी सफल हुए थे। सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) सीआरपीएफ की निगरानी में मई 2023 में हुआ था। इसका परिणाम 30 जून को जारी किया जिसमें 93,228 अभ्यर्थी सफल हुए। मेडिकल 17 जुलाई से सात अगस्त के मध्य हुआ। सिपाही के रिक्त 49,590 पदों के सापेक्ष 46,554 का चयन हुआ है। इसमें महिलाओं के लिए रिक्त 5531 पदों के सापेक्ष 5117 और पुरुषों के लिए रिक्त 43,884 पदों के सापेक्ष 41,262 का चयन हुआ है। जबकि अलग-अलग कारणों से 3036 पद खाली रह गए हैं। चयनितों को अगले कुछ महीनों में नियुक्ति दी जाएगी।

0 comments:

Post a Comment