Searching...
Monday, August 21, 2023

पॉलीटेक्निक : प्रवेश काउंसिलिंग ऑनलाइन पर दस्तावेजों के सत्यापन होंगे ऑफलाइन, बनाए गए 150 केंद्र, इन केंद्रों पर होगी विद्यार्थी की बायोमीट्रिक हाजिरी

पॉलीटेक्निक : प्रवेश काउंसिलिंग ऑनलाइन पर दस्तावेजों के सत्यापन होंगे ऑफलाइन, बनाए गए 150 केंद्र, इन केंद्रों पर होगी विद्यार्थी की बायोमीट्रिक हाजिरी


लखनऊ। प्रदेश में राजकीय, एडेड व निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों में फार्मेसी छोड़कर अन्य कोर्स की प्रवेश काउंसिलिंग 22 अगस्त मंगलवार से शुरू हो रही है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद प्रवेश काउंसिलिंग तो ऑनलाइन करा रहा है, लेकिन डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन की प्रक्रिया ऑफलाइन पूरी की जाएगी। इसके लिए प्रदेश भर में राजकीय व एडेड के 150 कॉलेजों को केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों पर विद्यार्थी की बायोमीट्रिक अटेंडेंस भी होगी।


संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए गए और च्वॉइस भी ऑनलाइन भरवाई गई। सीट एलॉटमेंट के बाद प्रवेश की अन्य प्रक्रिया भी ऑनलाइन ही होगी। सीट एलॉटमेंट के बाद जब विद्यार्थी इसे फ्रीज या फ्लोट करेगा तो उसे निर्धारित शुल्क देकर अपना डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन कराएगा। डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन की प्रक्रिया ऑफलाइन होगी। 


इसमें विद्यार्थी की ओर से दी गई सूचना के आधार पर उसका मिलान किया जाएगा और किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकी जा सकेगी। परिषद से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक विद्यार्थियों की सुविधा के लिए यह व्यवस्था की गई है कि वह अपने या पास के जिले में स्थित केंद्र पर जाकर अपना डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन करा सकेंगे। सीट एलॉटमेंट जारी होने पर वे अपने कॉलेज में रिपोर्ट करेंगे। 

0 comments:

Post a Comment