Searching...
Friday, August 25, 2023

एसआई भर्ती एक पद के लिए 441 दावेदार, कर्मचारी चयन आयोग ने आरटीआई में दी जानकारी

एसआई भर्ती एक पद के लिए 441 दावेदार, कर्मचारी चयन आयोग ने आरटीआई में दी जानकारी

आवेदन पर एक नजर

अनारक्षित 1,37,213

ओबीसी 3,04,761

ईडब्ल्यूएस 63,163

एससी 2,08,466

एसटी 1,13,999

कुल 8,27,602


प्रयागराज : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्रत्त् पुलिस बल (एसएससी, बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी व एसएसबी) में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती परीक्षा 2023 के लिए एक-एक पद पर देशभर से 400 से अधिक अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है। एसएससी ने 1876 पदों पर भर्ती के लिए 20 से 25 साल के अभ्यर्थियों से 15 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन मांगे थे।

आयोग की ओर से सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत मध्य क्षेत्र (उत्तर प्रदेश और बिहार) के अभ्यर्थी को दी गई जानकारी के मुताबिक अंतिम तिथि तक 8,27,602 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। यानि अक्तूबर में प्रस्तावित प्रथम चरण की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के लिए एक सीट पर औसतन 441 दावेदार मैदान में हैं।

एसआई भर्ती के लिए बड़ी संख्या में मध्य क्षेत्र (उत्तर प्रदेश और बिहार) के अभ्यर्थी आवेदन करते हैं। हालांकि आयोग ने आरटीआई में यह स्पष्ट नहीं किया है कि कुल कितने आवेदन यूपी-बिहार से मिले हैं। 2022 में 4300 पदों पर भर्ती के लिए मध्य क्षेत्र से 175329 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

यूपी-बिहार में आठ लाख अभ्यर्थी देंगे एमटीएस परीक्षा

प्रयागराज : एसएससी मध्य क्षेत्र की ओर से मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) परीक्षा 2023 एक से 14 सितंबर तक उत्तर प्रदेश और बिहार के 20 शहरों में 96 केंद्रों पर कराई जएगी। मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि देशभर से 2547333 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। इनमें से तकरीबन एक तिहाई 799504 उत्तर प्रदेश और बिहार में पंजीकृत हैं। अभ्यर्थियों का स्टेटस और प्रवेश पत्र वेबसाइट ssc- cr. org पर परीक्षा से चार दिन पहले अपलोड कर दिया जाएगा। परीक्षा नौ कार्यदिवसों एक, चार, पांच, छह, आठ, 11, 12, 13 व 14 सितंबर को तीन पालियों में कराई जाएगी।

0 comments:

Post a Comment