Searching...
Friday, August 11, 2023

GIC में नवनियुक्त प्रधानाचार्यों को जिला आवंटन 17 अगस्त से, 22 अगस्त तक होगी ओपन काउंसिलिंग

GIC में नवनियुक्त प्रधानाचार्यों को जिला आवंटन 17 अगस्त से22 अगस्त तक होगी ओपन काउंसिलिंग


लखनऊ। लोक सेवा आयोग से प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को शासन की ओर से ओपन काउंसिलिंग के माध्यम से नियुक्ति की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इसके तहत नवनियुक्त प्रधानाचार्यों को 17 से 22 अगस्त तक गृह जनपद को छोड़कर, गृह मंडल या उसके पास के तीन जिलों, महत्वाकांक्षी जिलों व बुंदेलखंड में से एक-एक जिले का विकल्प देना होगा। ओपन काउंसिलिंग माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के पार्क रोड़ स्थित शिविर कार्यालय में होगी।


माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने बताया कि 17 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे से रैंक एक से 50, 18 अगस्त को रैंक 51 से 100, 21 अगस्त को रैंक 101 से 150 तथा 22 अगस्त को रैंक 150 से 219 तक की काउंसिलिंग निर्धारित की गयी है। उन्होंने बताया कि ओपन काउंसिलिंग के लिए चयनित प्रधानाचार्य की सूची madhyamikshiksha.upsdc.gov.in पर अपलोड कर दी गयी है। 



चयन के दस महीने बाद 243 प्रधानाचार्यों की होगी तैनाती, 16 से 23 अगस्त तक ओपन काउंसिलिंग, पीसीएस 2021 के जरिए हुआ था चयन


प्रयागराज : सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (पीसीएस) 2021 भर्ती में प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज के पद पर चयनित 243 अभ्यर्थियों की दस महीने बाद तैनाती का रास्ता साफ हो गया है। विशेष सचिव डॉ. रुपेश कुमार ने मा. शिक्षा निदेशक को नौ अगस्त को भेजे पत्र में अभ्यर्थियों की ओपन काउंसिलिंग 16 से 23 अगस्त तक निदेशक के लखनऊ कैंप कार्यालय में कराने के निर्देश दिए हैं।


चयनित प्रधानाचार्यों को 50-50 के ग्रुप में प्रत्यक्ष बुलाकर रैंक के अनुसार उनके गृह जनपद को छोड़कर गृह मंडल या उसके आसपास के तीन जिलों तथा आकांक्षी जिलों एवं बुंदेलखंड के जिलों में से एक-एक जिले का विकल्प प्राप्त कर तैनाती देने को कहा गया है। उ.प्र. लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 21 का परिणाम 19 अक्तूबर 22 को घोषित किया था। प्रधानाचार्य के 292 पदों में से 243 का चयन हुआ था और 49 पद खाली रह गए थे। सभी अभ्यर्थियों का चिकित्सकीय परीक्षण, पुलिस, चरित्र सत्यापन हो चुका है।


0 comments:

Post a Comment