Searching...
Thursday, August 17, 2023

पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के नतीजे जारी, काउंसिलिंग 22 अगस्त से

पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के नतीजे जारी, काउंसिलिंग 22 अगस्त से 


लखनऊ। प्रदेश में 1272 राजकीय, एडेड व निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा का परिणाम बृहस्पतिवार को जारी कर दिया गया है। परिणाम के अनुसार ग्रुप ए (डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग) में कानपुर नगर के प्रशांत कुशवाहा व ग्रुप ईवन (डिप्लोमा इन फार्मेसी) बायो ग्रुप में अयोध्या के धनराज चौहान और ग्रुप ईटू (डिप्लोमा इन फार्मेसी) मैथ ग्रुप में बरेली के मोहम्मद अरीब खान ने टॉप किया है।


 इन अभ्यर्थियों की प्रवेश काउंसिलिंग 22 अगस्त से शुरू होगी। प्रदेश में 1272 पॉलीटेक्निक संस्थानों में 2,08,150 सीटे हैं। इन सीटों के सापेक्ष प्रवेश परीक्षा में शामिल 2,62,171 विद्यार्थियों का परिणाम जारी किया गया है।


संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एसके श्रीवास्तव ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों का परिणाम जारी किया गया है। अभ्यर्थी अपना परिणाम परिषद की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। ये सभी अभ्यर्थी प्रवेश काउंसिलिंग में शामिल हो सकेंगे। उन्हें उनके नंबर और च्वॉइस के अनुसार कॉलेज व सीट एलॉट की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के समय ही अभ्यर्थियों से उनके कॉलेज का विकल्प लिया गया था। अभ्यर्थी संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की वेबसाइट पर जाकर अपना प्रवेश विकल्प संशोधित कर सकते हैं। यह सुविधा 20 अगस्त तक दी गई है। इसके बाद उनका विकल्प लॉक कर सीट एलॉट कर दी जाएगी। 


यह हैं पॉलीटेक्निक संस्थान

49 राजकीय पॉलीटेक्निक, 19 एडेड, 1096 निजी, पीपीपी मोड की तीन विशेष आईटीआई पांच। इन 1272 पॉलीटेक्निक संस्थानों में 208150 सीटें हैं।


ये रहे ब्रांच के टॉपर व जिला

0 comments:

Post a Comment