Searching...
Monday, June 12, 2023

UPSC : सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित, 14,624 सफल

UPSC : सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित, 14,624 सफल



नई दिल्ली  : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सोमवार को सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। 2023 की सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा में 14,624 अभ्यर्थी सफल हुए । 2023 की सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 28 मई को आयोजित की गई थी।

यूपीएससी ने बयान जारी कर कहा कि परीक्षा के नियमों के मुताबिक, इन सभी अभ्यर्थियों को 2023 की सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा के लिए विस्तृत प्रार्थना पत्र - 1 (डीएएफ - 1) के लिए आवेदन करना होगा। डीएएफ -1 को भरने, जमा करने की तिथि और महत्वपूर्ण निर्देश यथासमय कमीशन की वेबसाइट पर घोषित किए जाएंगे। 


यूपीएससी ने कहा, 'अभ्यर्थियों को यह भी सूचित किया जाता है कि 2023 की सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा के अंक, कटआफ और उत्तर कुंजी सिविल सेवा परीक्षा 2023 की पूरी प्रक्रिया अर्थात अंतिम परिणाम घोषित किए जाने के बाद कमीशन की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।


शाहजहां रोड पर धौलपुर हाउस स्थित परीक्षा केंद्र के निकट कमीशन का सुविधा काउंटर है। अभ्यर्थी परिणाम के संबंधित स्पष्टीकरण और सूचना किसी भी कार्यदिवस में सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक प्राप्त कर सकते हैं।



आयोग ने यह 3 अहम जानकारियां भी दीं

1. भरना होगा विस्तृत आवेदन पत्र 
 सफल अभ्यर्थियों की सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2023 के लिए उम्मीदवारी अभी अनंतिम है। परीक्षा नियमों के तहत इन सभी को पुनः आवेदन करना होगा। इसके लिए विस्तृत आवेदन पत्र 1 (डीएएफ 1) भरना होगा। डीएएफ 1 भरने की तारीखें, जरूरी निर्देश व जमा करने की समय सीमा आने वाले समय में आयोग की वेबसाइट पर घोषित होंगी।

2. कट ऑफ आखिरी परिणाम के बाद सभी परीक्षार्थियों को प्रारंभिक परीक्षा 2023 में मिले अंक कट ऑफ अंक व उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाइट पर जारी होंगे। इसे सिविल सेवा परीक्षा 2023 की प्रक्रिया पूर्ण होने यानी अंतिम परिणाम निकालने के बाद जारी किया जाएगा।

3. स्पष्टीकरण के लिए सुविधा काउंटर बनाए आयोग ने शाहजहां रोड स्थित अपने परिसर के धौलपुर हाउस में बने परीक्षा कक्ष पर एक सुविधा केंद्र बनाया है। अभ्यर्थी यहां से विभिन्न जानकारियां व स्पष्टीकरण के ले सकते हैं। इसके लिए सप्ताह के सभी कार्यदिवस पर सुबह 10 से 5 बजे तक अभ्यर्थी व्यक्तिगत रूप से आ सकते हैं। फोन नंबर 011-23385271, 011-23098543 और 011-23381125 पर संपर्क करके भी जानकारी ले सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment