Searching...
Monday, June 26, 2023

PCS 2023 प्री परिणाम घोषित, 4047 हुए सफल

PCS 2023 प्री परिणाम घोषित, 4047 हुए सफल



प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा 2023 का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया। सचिव अशोक कुमार के अनुसार 254 रिक्तियों के सापेक्ष 4047 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है।



मुख्य परीक्षा कार्यक्रम, सफल अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन/परीक्षा शुल्क प्रक्रिया की अलग से सूचना दी जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा के लिए 345022 अभ्यर्थी 14 मई को परीक्षा में शामिल हुए थे। आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा के लिए 51 जिलों में 1241 केंद्र बनाए थे। सचिव ने साफ किया है कि अभ्यर्थियों के प्राप्तांक, कटऑफ अंक आदि की सूचना अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के बाद आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे।

0 comments:

Post a Comment