Searching...
Thursday, June 8, 2023

एक्सरे टेक्नीशियन की होगी भर्ती, आवेदन 15 जून से

एक्सरे टेक्नीशियन की होगी भर्ती, आवेदन 15 जून से

लखनऊ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग एक्सरे टेक्नीशियन के 382 पदों पर भर्ती के लिए 15 जून से 5 जुलाई तक आवेदन लेगा। इसमें किसी तरह का संशोधन 12 जुलाई तक किया जा सकेगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन http// upsssc.gov.in पर किए जा सकेंगे।


आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने गुरुवार को बताया कि आवेदन के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी-2022) वाले पात्र होंगे। ये पद महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के अधीन हैं। सभी वर्गों के लिए 25 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है। परीक्षा शुल्क शार्टलिस्ट में आने वाले अभ्यर्थियों से लिया जाएगा। कुल पदों में अनाक्षित वर्ग के 153, अनुसूचित जाति 80, अन्य पिछड़ा वर्ग 103 व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 38 हैं।भर्ती के लिए एक्सरे प्राविधिज्ञ सेवा नियमावली 1986 के अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य चिकित्सा संकाय एक्सरे में डिप्लोमा या उक्त संकाय द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अन्य अर्हता वाले पात्र होंगे। भर्ती में प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की अवधि तक सेवा वालों और राष्ट्रीय कैडेट कोर ‘बी’ प्रमाण पत्र वालों को वरीयता दी जाएगी। भर्ती के लिए 18 से 40 वर्ष की आयु वाले पात्र होंगे। आरक्षित वर्गों को दी गई व्यवस्था के आधार पर छूट दी जाएगी। लिखित परीक्षा के लिए पद से 15 गुना अभ्यर्थियों को शार्टलिस्ट किया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment