Searching...
Wednesday, June 28, 2023

UPPSC : ओटीआर के बाद तीन बार संशोधन का मिलेगा मौका

UPPSC : ओटीआर के बाद तीन बार संशोधन का मिलेगा मौका

 
ओटीआर के आंकड़े

● 222485 अभ्यर्थियों ने अब तक कराया पंजीकरण

● 222219 आवेदन पत्रों का हो चुका सत्यापन

● 222208 प्रतियोगी छात्रों को ओटीआर नंबर जारी

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रतियोगी छात्रों को सलाह दी है कि जल्द से जल्द एकल अवसरीय पंजीकरण (ओटीआर) करा लें जिससे भविष्य में होने वाले विज्ञापन में आवेदन करने में उन्हें कोई असुविधा न हो। एक बार ओटीआर हो जाने के बाद उसमें अधिकतम तीन बार पुन संशोधन किया जा सकता है। ओटीआर प्रक्रिया अविलम्ब पूर्ण कर अभ्यर्थियों को ओटीआर पंजीकरण संख्या प्राप्त करना अनिवार्य है, अन्यथा आवेदन न कर पाने की स्थिति में अभ्यर्थी स्वत जिम्मेदार होंगे।


ओटीआर प्रक्रिया आयोग की वेबसाइट https// uppsc. up. nic. in पर वांछित सूचनाएं भरकर पूरी की जा सकती है। सचिव अशोक कुमार ने साफ किया है कि वर्तमान में सभी ऑनलाइन आवेदनों के लिए ओटीआर व्यवस्था अनिवार्य रूप से लागू है। अब कोई भी अभ्यर्थी किसी विज्ञापन के सापेक्ष बिना ओटीआर के आवेदन नहीं कर सकता। अत अभ्यर्थी इस क्रम में वर्तमान विज्ञापनों के साथ-साथ भविष्य में जारी होने वाले विज्ञापनों के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ओटीआर कर लें। इससे अभ्यर्थियों को सभी विज्ञापनों के संदर्भ में प्रक्रियाओं की अनुपालना में सुगमता होगी।

0 comments:

Post a Comment