Searching...
Sunday, January 7, 2024

50% अभ्यर्थियों ने छोड़ी APS परीक्षा, सामान्य रहा प्रश्नपत्र

50% अभ्यर्थियों ने छोड़ी APS परीक्षा, सामान्य रहा प्रश्नपत्र

🆕 8 जनवरी 2024
प्रयागराज : सचिवालय, राजस्व परिषद और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) में अपर निजी सचिव (एपीएस) भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा रविवार को पांच शहरों में संपन्न हुई। 328 पदों के लिए आयोजित परीक्षा में 53807 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के लिए पंजीकृत 107750 अभ्यर्थियों में से 53943 (50.06) उपस्थित रहे। दस साल बाद आयोजित परीक्षा में प्रश्नपत्र सामान्य स्तर का रहा। लोक सेवा आयोग की ओर से प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, मेरठ और गोरखपुर के 231 केंद्रों पर सुबह 930 से 1230 बजे की पाली में परीक्षा आयोजित की गई। अभ्यर्थियों के मुताबिक पेपर सामान्य रहा।


प्रयागराज में रही सर्वाधिक उपस्थिति
प्रदेश के पांच शहरों में आयोजित एपीएस भर्ती 2023 परीक्षा में सर्वाधिक उपस्थिति प्रयागराज में रही। संगमनगरी में पंजीकृत 18969 अभ्यर्थियों में से 10872 (57.31 प्रतिशत) उपस्थित रहे। मेरठ में 21165 अभ्यर्थियों में से 11559 (54.61 फीसदी) जबकि लखनऊ में 27649 अभ्यर्थियों में से 14566 (52.68 प्रतिशत) सम्मिलित हुए। कानपुर नगर में पंजीकृत 20895 अभ्यर्थियों में से 9075 (43.43 प्रतिशत) और गोरखपुर में 19072 अभ्यर्थियों में से 7871 (41.27 फीसदी) उपस्थित रहे।



06 जनवरी 2024
328 पदों पर APS भर्ती के पहले चरण के लिए परीक्षा कल

प्रयागराज समेत पांच जिलों के 231 केंद्रों पर होगी एपीएस के पहले चरण की परीक्षा

एक दशक बाद होने जा रही है भर्ती, 107750 अभ्यर्थियों ने की दावेदारी

प्रयागराज। अपर निजी सचिव (एपीएस) के 328 पदों पर भर्ती के लिए पहले चरण की परीक्षा सात जनवरी को प्रयागराज सहित प्रदेश के पांच जिलों में आयोजित की जाएगी। कुल 231 केंद्रों में होने वाली परीक्षा के लिए 107750 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। एपीएस के पदों पर भर्ती के लिए दस साल बाद परीक्षा होने जा रही है।


इससे पूर्व उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने वर्ष 2023 में एपीएस के 176 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था, लेकिन विवाद की वजह से परीक्षा को बीच में ही निरस्त कर दिया गया था और आयोग ने दोबारा आवेदन लेकर फिर से परीक्षा कराने का निर्णय लिया था। -फिलहाल, यह मामला अब कोर्ट में है और आयोग एपोएस परीक्षा- • 2023 का आयोजन करने जा रहा है।

परीक्षा के लिए प्रयागराज, कानपुर, मेरठ, लखनऊ और गोरखपुर में केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। एपीएस के 328 पदों पर भर्ती तीन चरणों की परीक्षा के माध्यम से की जाएगी।

तीनों चरणों की परीक्षा के अंकों को जोड़कर श्रेष्ठता के आधार पर चयन किया जाएगा। सात जनवरी को होने जा रही परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।

यह परीक्षा 150 अंकों की होगी और प्रश्नों को हल करने के लिए तीन घंटे का वक्त मिलेगा। इसमें 50 अंकों के सामान्य ज्ञान, 50 अंकों के सामान्य हिंदी और 50 अंकों के कंप्यूटर ज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।

पहले चरण के परीक्षा परिणाम में पदों की संख्या के मुकाबले 15 गुना अभ्यर्थी सफल घोषित किए जाएंगे और सफल अभ्यर्थी द्वितं प चरण की परीक्षा में शामिल होंगे


0 comments:

Post a Comment