Searching...
Saturday, January 13, 2024

Railway Recruitment 2024: 10वीं पास के लिए रेलवे में नौकरी का मौका, 10 फरवरी से पहले करें अप्लाई

Railway Recruitment 2024: 10वीं पास के लिए रेलवे में नौकरी का मौका, 10 फरवरी से पहले करें अप्लाई



🆕 अपडेट

The Railway Recruitment Cell (RRC), Jaipur is inviting online applications for recruitment to the post of Apprentice in North Western Railways. It has released a total of 1646 posts for the same. Interested candidates can apply for the post through the official website of RRC Jaipur – https://rrcactapp.in

The online application process has already started from January 10. The last date to apply for the post is February 10. The candidates are advised to have a valid mobile number and email Id before filling out the online application form. This recruitment is being organised by North Western Railway, Jaipur. The vacancy of 1646 posts includes 402 posts in the DRM office Ajmer division, 424 in the Bikaner division and 488 in the Jaipur division. Along with them, the 67 seats for the Apprentice position are also available in the Jodhpur division, 113 in BTC Carriage Ajmer, 56 in BTC Loco Ajmer, 29 in Carriage Workshop Bikaner and 67 posts in Carriage Workshop of Jodhpur.

🔴 ज्यादा जानकारी के लिए यहां देखें : https://rrcactapp.in/


Railway Recruitment 2024: रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका है. अगर आप इस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो 10 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं.


Railway Recruitment 2024: रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका है, यह भर्ती उत्तर पश्चिम रेलवे ने निकाली है. जयपुर ने एनडब्ल्यूआर पर 1961 अधिनियम अपरेंटिस नियम के तहत विभिन्न डिवीजनों में अपरेंटिस के पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. अगर आप इस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो 10 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं.


इस लिंक पर जाकर डायरेक्ट कर सकते हैं आवेदन
आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट rrcnr.org पर जाकर आवेदन पत्र जमा कर करना होगा.

कितना देना होगा आवेदन शुल्क
इस पोस्ट पर आवेदन करने के लिए आपको 100 रूपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा. वहीं एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. इस फॉर्म का पेमेंट आप डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग आदि के माध्यम से कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तारीख
10-01-2024-इस दिन से आवेदन शुरू हो चुके हैं.
10-02-2024-ये आवेदन की लास्ट डेट है.

कितनी होनी चाहिए आयु सीमा (10-02-2024 तक)
इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 15 साल होनी चाहिए. वहीं इसके लिए अधिकतम उम्र सीमा 24 साल रखी गई है.
आयु में छूट नियमानुसार एससी/एसटी/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए लागू है.

इस पोस्ट के लिए चेक करें योग्यता
इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास 10वीं कक्षा (10+2 परीक्षा प्रणाली के तहत), आईटीआई/एनसीवीटी/एससीवीटी की डिग्री होनी चाहिए.

वैकेंसी डीटेल्स
इस वैकेंसी के माध्यम से 1624 पदों पर भर्ती की जाएगी.
DRM Office, Ajmer Division 402
DRM Office, Bikaner Division 424
DRM Office, Jaipur Division 488
DRM Office, Jodhpur Division 67
BTC Carriage, Ajmer 113
BTC LOCO, Ajmer 56
Carriage WorkShop, Bikaner 29
Carriage WorkShop, Jodhpur 67


इन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत

ई-मेल
आईडी मोबाइल नंबर
स्कैन की हुई पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर
10वीं और 12वीं की मार्कशीट


ऐसे करें आवेदन

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट rrcnr.org पर जाएं
स्टेप 2: होमपेज पर, आरआरसी एनडब्ल्यूआर जयपुर रिक्ति 2024 के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक नई विंडो खुलेगी, अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें.
स्टेप 4: आवेदन पत्र भरने के साथ आगे बढ़ें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
स्टेप  5: फॉर्म डाउनलोड कर  प्रिंटआउट रख लें.

0 comments:

Post a Comment