Searching...
Sunday, January 7, 2024

यूपी पुलिस : कंप्यूटर ऑपरेटर के 930, प्रोग्रामर के 55 पदों के लिए आवेदन शुरु

यूपी पुलिस : कंप्यूटर ऑपरेटर के 930, प्रोग्रामर के 55 पदों के लिए आवेदन शुरु 

उप्र पुलिस प्रोन्नति भर्ती एवं बोर्ड ने शुरू की प्रक्रिया


लखनऊ। यूपी पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के 930 और प्रोग्रामर ग्रेड-2 के 55 पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। बोर्ड की अध्यक्ष डीजी रेणुका मिश्रा ने बताया कि दोनों पदों पर महिला व पुरुष अभ्यर्थी 7 से 28 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


भर्ती बोर्ड द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 28 वर्ष निर्धारित की गई है। शैक्षिक अर्हता भौतिक शास्त्र और गणित विषय के साथ इंटरमीडिएट और कंप्यूटर में 'ओ' लेवल की परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। इसी तरह कंप्यूटर प्रोग्रामर के लिए आयु सीमा 21 से 30 वर्ष निर्धारित है। 


शैक्षिक अर्हता स्नातक और कंप्यूटर में 'ए' लेवल की परीक्षा उत्तीर्ण होना निर्धारित की गई है। दोनों का आवेदन शुल्क 400 रुपये निर्धारित है। लिखित परीक्षा ऑनलाइन होगी। भर्ती संबंधी सभी जानकारी भर्ती बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं। 

0 comments:

Post a Comment