Searching...
Friday, January 5, 2024

इविवि में शिक्षक भर्ती के लिए एक पद पर 28 दावेदार, 342 पदों के सापेक्ष लगभग 9500 ने किया आवेदन

इविवि में शिक्षक भर्ती के लिए एक पद पर 28 दावेदार342 पदों के सापेक्ष लगभग 9500 ने किया आवेदन 


विज्ञापन-23 में 42 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 147 पद

39 विषयों में एसो. प्रोफेसर के 130 और 33 विषयों में प्रोफेसर के 65 पद

08 दिसंबर से दो जनवरी के मध्य लिए गए हैं आवेदन


06 जनवरी 2024
प्रयागराज । इलाहाबाद विश्वविद्यालय में विज्ञापन 2023 के तहत होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गई है। शिक्षकों के (असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर) 342 सीटों के सापेक्ष तकरीबन साढ़े नौ हजार ने आवेदन किया है। यानी एक सीट के लिए 28 अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है। 


शिक्षक के लिए आवेदनों की स्क्रीनिंग प्रक्रिया जल्द शुरू करने की तैयारी है। फिर इंटरव्यू होंगे। इससे उम्मीद है कि विश्वविद्यालय के अलग-अलग विभागों में 342 और शिक्षक मिल जाएंगे। इससे पहले विज्ञापन 2021 के तहत 320 शिक्षकों का चयन हो चुका है।


 विदित हो कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 342 पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए बीते 12 दिसंबर 2023 से दो जनवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए। इस भर्ती में असिस्टेंट प्रोफेसर के 42 विषयों में 147 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 39 विषयों में 130 और प्रोफेसर के 33 विषयों में 65 पदों को शामिल है।


इस भर्ती में एससी-एसटी और ओबीसी के 82 बैकलॉग पदों को शामिल किया गया है। विज्ञापन 2021 के तहत अलग-अलग विभागों में 320 शिक्षकों की नियुक्ति हुई है। शिक्षक भर्ती में असिस्टेंट प्रोफेसर के 257, एसोसिएट प्रोफेसर के 52 और और प्रोफेसर के 11 पदों पर नियुक्ति हुई है।




26 दिसंबर 2023
इविवि में प्रोफेसर्स के 342 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, भर्ती के लिए पोर्टल पर प्रोफाइल बनानी होगी


इविवि में शिक्षकों के रिक्त जिन 342 पदों के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं, उनमें 42 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 147 पद, 39 विषयों में एसोसिएट प्रोफेसर के 130 और 33 विषयों में प्रोफेसर के 65 पद शामिल हैं। इस भर्ती में एससी-एसटी और ओबीसी के 82 बैकलॉग पदों को भी शामिल किया गया है। ऑनलाइन पंजीकरण और शुल्क जमा करने की आखिरी तिथि दो जनवरी तय की गई है।


प्रयागराज। केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय चयन (सीयू-चयन) पोर्टल बनाया गया है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को पहले सीयू चयन पोर्टल पर एक प्रोफाइल बनानी होगी, जिसमें अभ्यर्थी की सभी एकेडमिक जानकारी होगी। इस प्रोफाइल के जरिए आवेदन किया जाएगा।


स्पष्ट है कि अभ्यर्थियों को बार-बार अपने शैक्षिक रिकॉर्ड का विवरण दर्ज नहीं करना होगा। इस प्रोफाइल के जरिए अभ्यर्थी इविवि सहित अन्य विवि के लिए आवेदन कर सकेंगे। फॉर्म सबमिट होने के बाद आवेदन शुल्क का विकल्प आएगा। इविवि में वर्तमान में शिक्षकों के रिक्त 342 पदों को भरने की प्रक्रिया चल रही है, इसका विवरण भी सीयू- चयन पर अपलोड कर दिया गया है। इसी पोर्टल पर शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं।



इविवि में शिक्षकों के 342 पदों पर होगी भर्ती

 प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में शिक्षकों के 342 पदों पर भर्ती होने जा रही है। इसके लिए मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई। ऑनलाइन पंजीकरण और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि दो जनवरी 2024 निर्धारित की गई है। 


इविवि में शिक्षकों के जिन 342 पदों पर भर्ती होनी है, उनमें असिस्टेंट प्रोफेसर के 42 विषयों में 147 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 39 विषयों में 130 और प्रोफेसर के 33 विषयों में 65 पद शामिल हैं। इस भर्ती में एससी-एसटी और ओबीसी के बैकलॉग वाले 82 पदों को शामिल किया गया है। सबसे अधिक 28 पद वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग में हैं। 


इसमें प्रोफेसर के तीन, एसोसिएट प्रोफेसर के आठ और असिस्टेंट प्रोफेसर 17 पद हैं। इससे पूर्व इविवि में वर्ष 2021 में शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया था, जिसके तहत अब तक लगभग 320 पदों पर भर्ती हो चुकी है और चयनितों को नियुक्ति भी मिल चुकी है। नया विज्ञापन जारी होने के बाद तकरीबन सभी विभागों में शिक्षकों के पद भर जाएंगे। 


इससे इविवि में शिक्षक- छात्र अनुपात सुधरेगा और एनआईआरएफ रैंकिंग में विश्वविद्यालय बेहतर स्थान हासिल कर सकेगा। नए विज्ञापन में अनारक्षित, ओबीसी एवं इंडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपये, एससी-एसटी के लिए 1000 रुपये और दिव्यांग श्रेणी के लिए 100 रुपये का निर्धारित किया गया है।


इलाहाबाद विवि में शिक्षक भर्ती के लिए करें आवेदन, असिस्टेंट प्रोफेसर के 147, एसोसिएट प्रोफेसर के 130 और प्रोफेसर के 65 पद



प्रयागराज । इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 342 पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए मंगलवार को विस्तृत विज्ञापन जारी कर दिया गया। ऑनलाइन आवेदन भी शुरू कर दिया गया है। इसमें असिस्टेंट प्रोफेसर के 42 विषयों में 147 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 39 विषयों में 130 और प्रोफेसर के 33 विषयों में 65 पदों को शामिल किया गया है। इस भर्ती में एससी-एसटी और ओबीसी के 82 बैकलॉग पदों को शामिल किया गया है। ऑनलाइन पंजीकरण और शुल्क जमा करने की आखिरी तिथि दो जनवरी तय की गई है। सबसे अधिक 28 पद वाणिज्य विभाग में हैं। इसमें तीन प्रोफेसर, आठ एसोसिएट प्रोफेसर और 17 असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं।


इलाहाबाद विश्वविद्यालय में वर्ष 2021 में निकली शिक्षक भर्ती के तहत अब तक तकरीबन 320 पदों पर नियुक्ति हो चुकी है। नए विज्ञापन के तहत खाली पदों और नए सृजित पदों पर यह भर्ती शुरू की गई है। इसमें अनारक्षित, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपये, एससी-एसटी के लिए 1000 रुपये और दिव्यांग श्रेणी के लिए 100 रुपये का आवेदन शुल्क तय किया गया है।

0 comments:

Post a Comment