Searching...
Sunday, January 14, 2024

ऑयल इंडिया में वर्क पर्सन की 421 वैकेंसी के लिए 30 जनवरी से पहले करें आवेदन

ऑयल इंडिया में वर्क पर्सन की 421 वैकेंसी के लिए 30 जनवरी से पहले करें आवेदन 


OIL India Recruitment 2024 : सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) में वर्क पर्सन की भर्ती निकली है. इसके तहत मैकेनिकल सहित विभिन्न ट्रेड्स में आईटीआई करने वाले एप्लाई कर सकते हैं. आवेदकों को ट्रेड अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग पूरी की होनी चाहिए. ऑयल इंडिया में वर्क पर्सन की कुल 421 वैकेंसी है. इसके लिए आवेदन ऑयल इंडिया की वेबसाइट पर जाकर करना है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2024 है.

👉 योग्यता के संबंध में डिटेल जानकारी के लिए ऑयल इंडिया का नोटिफिकेशन देखें


ऑयल इंडिया में वर्क पर्सन के रूप में भर्ती होने के लिए उम्र सीमा 18 से 33 साल है. हालांकि एससी/एसटी कैंडिडेट्स के लिए अधिकतम उम्र सीमा 38 साल और ओबीसी के लिए 36 साल है.


👉 योग्यता के संबंध में डिटेल जानकारी के लिए ऑयल इंडिया का नोटिफिकेशन देखें


सैलरी
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार ऑयल इंडिया में वर्क पर्सन को पे स्केल ग्रेड III के अंतर्गत आने वाले पदों पर 26,600.00 से 90,000 रुपये प्रति माह सैलरी मिलेगी. जबकि ग्रेड V पे स्केल के अंतर्गत आने वाले पदों पर 32,000.00 – 1,27,000 रुपये सैलरी मिलेगी.


एप्लीकेशन फीस
ऑयल इंडिया में निकली भर्ती के लिए आवेदन फीस जनरल कैंडिडेट्स के लिए 200/- रुपये है. जबकि एससी/एसटी/इडब्लूएस/दिव्यांग/एक्स सर्विसमैन कैंडिडेट्स के लिए आवेदन फ्री है.

👉 योग्यता के संबंध में डिटेल जानकारी के लिए ऑयल इंडिया का नोटिफिकेशन देखें


वैकेंसी डिटेल और योग्यता

0 comments:

Post a Comment