Searching...
Monday, January 22, 2024

DSSSB : दिल्ली सरकार में निकली LDC, जूनियर असिस्टेंट, क्लर्क समेत 2354 पदों पर बंपर भर्ती

DSSSB : दिल्ली सरकार में निकली LDC, जूनियर असिस्टेंट, क्लर्क समेत 2354 पदों पर बंपर भर्ती, 07 फरवरी आवेदन की अन्तिम तिथि 


DSSSB : दिल्ली सरकार में निकली LDC, जूनियर असिस्टेंट, क्लर्क समेत 2354 पदों पर भर्तीDSSSB ने एलडीसी, जूनियर असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर ग्रेड-II, जूनियर स्टेनोग्राफर, लोअर डिविजनल क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर स्टेनोग्राफर, स्टेनोग्राफर व असिस्टेंट ग्रेड - I के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है।


दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने लोअर डिविजनल क्लर्क ( एलडीसी ), जूनियर असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर ग्रेड-II, जूनियर स्टेनोग्राफर (हिंदी व अंग्रेजी), लोअर डिविजनल क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर स्टेनोग्राफर, स्टेनोग्राफर व असिस्टेंट ग्रेड - I के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। वैकेंसी की संख्या 2354 है। इन पदों पर भर्ती संयुक्त परीक्षा के जरिए होगी। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 9 जनवरी 2024 से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 7 फरवरी 2023 तय की गई है। ये भर्तियां दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए की जाएंगी। 


कुल रिक्त पदों में 1074 अनारक्षित पद हैं। 677 ओबीसी, 289 एससी, 100 एसटी, 214 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। 

पदों का ब्योरा 
ग्रेड-IV, जूनियर असिस्टेंट - 1672 पद । वेतन लेवल- 2
स्टेनोग्राफर - 143 पद , वेतन लेवल-4
एलडीसी कम टाइपिस्ट (हिंदी व अंग्रेजी) - 256 पद, वेतन लेवल- 2
जूनियर स्टेनोग्राफर - 20 पद, वेतन लेवल- 2
जूनियर असिस्टेंट (पर्यटन एवं परिवहन विकास निगम) - 40 पद, वेतन लेवल- 2
स्टेनोग्राफर - 14 पद, पद, वेतन लेवल- 4
जूनियर असिस्टेंट (दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमिटी)- 28 पद , वेतन लेवल- 2
स्टेनोग्राफर ग्रेड - II - 5 पद, वेतन लेवल-4
एलडीसी - 28 पद , वेतन लेवल- 2
जूनियर असिस्टेंट (एमएआईडीएस ) - 10 पद , वेतन लेवल- 2
जूनियर स्टेनोग्राफर हिंदी - 2 पद, वेतन लेवल- 4
असिस्टेंट ग्रेड - I, 104 पद, वेतन लेवल-2


विभिन्न पदों की चयन प्रक्रिया अलग अलग होगी। इसकी सटीक जानकारी विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही पता चल पाएगी। सभी पदों के लिए पहले प्रीलिम्स लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद पद के मुताबिक टियर-2 एग्जाम, टाइपिंग टेस्ट/स्टेनो टेस्ट , डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन जैसे चरण होंगे।


इच्छुक व योग्य उम्मीदवार dsssbonline.nic.in या dsssb.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 

0 comments:

Post a Comment