Searching...
Friday, January 26, 2024

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती में 6976 अभ्यर्थी चयनित, SSC ने महज पांच माह में जारी किया अंतिम चयन परिणाम

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती में 6976 अभ्यर्थी चयनित, SSC ने महज पांच माह में जारी किया अंतिम चयन परिणाम


प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल भर्ती (पुरुष एवं महिला) परीक्षा-2023 का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया है। एसएससी ने 6976 अभ्यर्थियों को चयनित घोषित किया है, जिनका मेडिकल परीक्षण दिल्ली पुलिस विभाग की ओर से किया जाएगा और इसके बाद नियुक्ति मिलेगी।


 एसएससी ने पांच माह के भीतर यह परिणाम जारी किया है। इस भर्ती का विज्ञापन एक सितंबर 2023 को जारी किया गया था। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 14 नवंबर से तीन दिसंबर तक ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई, जिसका परिणाम 31 दिसंबर 2023 को जारी किया गया था। इसमें 86049 अभ्यर्थियों को अभिलेख सत्यापन और शारीरिक दक्षता एवं मानक परीक्षण के लिए बुलाया गया था।


यह प्रक्रिया 13 से 20 जनवरी तक पूरी कर ली गई और इसके बाद एसएससी ने अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया। अभिलेख सत्यापन और शारीरिक दक्षता एवं मानक परीक्षण में 53786 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 8883 अभ्यर्थियों ने अंतिम चयन परिणाम के लिए क्वालीफाई किया था। मेरिट तैयार होने के बाद एसएससी ने 6976 अभ्यर्थियों को चयनित घोषित किया है।


चयनित अभ्यर्थियों में 4255 पुरुष, 2423 महिलाएं, 217 एक्स सर्विसमैन पुरुष और 81 एक्स सर्विसमैन पुरुष (कमांडो) शामिल हैं। एसएससी ने विभिन्न कारणों से 118 अभ्यर्थियों का परिणाम रोक दिया है। 

0 comments:

Post a Comment