Searching...
Sunday, January 7, 2024

SI / ASI के 921 पदों पर भर्ती, 185 पद महिलाओं के, 28 जनवरी तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

SI / ASI  के 921 पदों पर भर्ती हेतु आवदेन लिंक जारी, 185 पद महिलाओं के, 28 जनवरी तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन 

29 दिसंबर 2023
• गोपनीय, लिपिक व लेखा संवर्ग के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू
• सात से 28 जनवरी तक आनलाइन आवेदन कर सकेंगे अभ्यर्थी

लखनऊ : नए वर्ष में उप्र पुलिस में भर्ती होने के लिए युवाओं को एक और मौका मिलेगा। सिपाही के 60,244 पदों के साथ ही समूह ग के तहत उपनिरीक्षक (एसआइ) व सहायक उपनिरीक्षक (गोपनीय, लिपिक व लेखा संवर्ग) के 921 पदों पर भी भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कुल पदों में 20 प्रतिशत पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं। यानी 185 पदों पर महिला अभ्यर्थी भर्ती होंगी। पुरुष व महिला अभ्यर्थी सात जनवरी, 2024 से आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उन पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड की अध्यक्ष डीजी रेणुका मिश्रा के अनुसार आवेदन शुल्क 400 रुपये निर्धारित किया गया है। आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी, 2024 निर्धारित की गई है। शुल्क समायोजन व आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 30 जनवरी, 2024 तय की गई है। भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर भर्ती से संबंधित विस्तृत सूचना उपलब्ध करा दी गई है।

उपनिरीक्षक (गोपनीय) के 268, सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) के 449 तथा सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के 204 पदों पर भर्ती होगी। उपनिरीक्षक (गोपनीय) के कुल पदों में अनारक्षित श्रेणी के 114, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 25, अन्य पिछड़ा वर्ग के 71, अनुसूचित जाति के 54 व अनुसूचित जनजाति के चार पद शामिल हैं। ऐसे ही सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) के कुल पदों में अनारक्षित श्रेणी के 186, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 43, अन्य पिछड़ा वर्ग के 120, अनुसूचित जाति के 93 व अनुसूचित जनजाति के सात पद शामिल हैं। सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के कुल पदों में अनारक्षित श्रेणी के 88, ईडब्ल्यूएस के 19, ओबीसी के 53, एससी के 42 व एसटी के दो पद शामिल हैं। ऐसे अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे जिनकी एक जुलाई, 2023 को 21 वर्ष की आयु पूरी हो गई हो तथा 28 वर्ष से अधिक की आयु न हुई हो। अभ्यर्थियों की 400 अंक की आनलाइन लिखित परीक्षा होगी।



सब इंस्पेक्टर और सहायक के 921 पदों पर होगी भर्ती,  यहां क्लिक करके देखें पूर्ण नोटिफिकेशन






लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पुलिस सब इंस्पेक्टर (गोपनीय), पुलिस सहायक सब इंस्पेक्टर (लिपिक) और पुलिस सहायक सब इंस्पेक्टर (लेखा) के 921 पदों पर सीधी भर्ती के लिए सात जनवरी से आनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। 


बोर्ड ने समूह ‘ग’ के इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया का पूरा कार्यक्रम शुक्रवार को जारी किया।


बोर्ड के अनुसार आनलाइन आवेदन सात जनवरी से शुरू होगा। आनलाइन आवेदन और शुल्क जमा होने की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2024 होगी। शुल्क समायोजन एवं आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2024 होगी। कुल रिक्त 921 पदों में से 268 पद पुलिस सब इंस्पेक्टर (गोपनीय), 449 पद पुलिस सहायक सब इंस्पेक्टर (लिपिक) और 204 पद पुलिस सहायक सब इंस्पेक्टर (लेखा) के हैं। भर्ती के लिए 400 अंकों की आनलाइन लिखित परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक मानक परीक्षण और कंप्यूटर टाइपिंग एवं आशुलिपि परीक्षा की होगी।

0 comments:

Post a Comment