Searching...
Friday, November 22, 2019

UPPSC : जेई कृषि का साक्षात्कार 30 नवम्बर से होगा शुरू, कार्यक्रम जारी, देखें

UPPSC : जेई कृषि का साक्षात्कार 30 नवम्बर से होगा शुरू, कार्यक्रम जारी, देखें।

जेई कृषि का इंटरव्यू 30 से होगा, कार्यक्रम जारी
प्रयागराज | मुख्य संवाददाता**23 Nov 2019

लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2013 में अवर अभियंता (जेई) कृषि के लिए सफल अभ्यर्थियों की इंटरव्यू तिथि घोषित कर दी है। इनका इंटरव्यू 30 नवंबर से शुरू होकर 10 दिसंबर तक चलेगा।

अवर अभियंता 2013 की लिखित परीक्षा 22 एवं 23 मई 2016 को हुई थी, जिसमें 13745 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। आयोग ने 16 अक्तूबर 2019 को परिणाम घोषित किया था, जिसमें सामान्य के 2642 और विशेष चयन के 32 यानी 2674 पदों के लिए 3710 अभ्यर्थियों को सफल किया गया था। इस भर्ती में शामिल जेई मेकेनिकल के पदों के लिए 31 अक्तूबर से 15 नवंबर के बीच इंटरव्यू हो चुका है। परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र की ओर से तिथिवार इंटरव्यू कार्यक्रम जारी किया गया है।

कृषि के बाद होगा सिविल का इंटरव्यू: परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि जेई कृषि का इंटरव्यू संपन्न होने के बाद जेई सिविल का इंटरव्यू कार्यक्रम जारी होगा। बताया कि इस भर्ती में केवल सिंचाई विभाग में जेई सिविल/यांत्रिक के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष निर्धारित है, शेष सभी विषयों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है।

इसलिए विज्ञापन में दी गई आयु गणना की तिथि एक जुलाई 2013 तक 21 वर्ष की आयु पूरी करने वाले अभ्यर्थी ही इंटरव्यू में शामिल हों। इंटरव्यू के लिए बुलाए गए अभ्यर्थियों के परंपरागत आवेदन पत्र और शैक्षिक अभिलेखों के परीक्षण के वक्त अगर ऐसी जानकारी मिलती है कि अभ्यर्थी के पास विज्ञापन में दी गई अनिवार्य अर्हता नहीं है तो उसे इंटरव्यू में शामिल न करते हुए उसका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा।











 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment