उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर पुनर्मूल्यांकन को टीजीटी अभ्यर्थियों ने शुरू किया सत्याग्रह।
पुनर्मूल्यांकन को टीजीटी अभ्यर्थियों का सत्याग्रह
November 15, 2019
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर टीजीटी-2016 के अभ्यर्थियों ने सत्याग्रह शुरू कर दिया है। प्रतियोगी मोर्चा के बैनर तले शुरू हुए सत्याग्रह में प्रयागराज के अलावा अयोध्या, लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, बलिया, प्रतापगढ़, कौशांबी सहित अनेक जिलों के अभ्यर्थी शामिल हैं। वह टीजीटी-2016 के मूल्यांकन में अनियमितता का आरोप लगाते हुए उसे दोबारा कराने की मांग कर रहे हैं। ऐसा न होने पर आमरण अनशन शुरू करने की चेतावनी दी है। चयन बोर्ड ने 24 अक्टूबर को टीजीटी-2016 का रिजल्ट जारी किया है।

0 comments:
Post a Comment