UPHESC : असिस्टेंट प्रोफेसर के 185 पदों का परिणाम जारी, उच्चतर आयोग ने घोषित किया इतिहास, अंग्रेजी का अंतिम चयन परिणाम।
एडेड डिग्री कालेजों को 185 असि. प्रोफेसरों का चयन
- November 14, 2019
उच्चतर आयोग में अंग्रेजी विषय का साक्षात्कार 23 सितंबर से शुरू होकर सात नवंबर तक चला था। 640 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया। चयनितों में 35 महिला सहित 89 सामान्य, 18 महिला सहित 36 ओबीसी, 12 महिला सहित 22 अनुसूचित जाति के अभ्यर्थी शामिल हैं। इतिहास विषय का साक्षात्कार 11 अक्टूबर को आरंभ होकर सात नवंबर तक चला।
224 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया। चयनितों में पांच महिला सहित 32 सामान्य, एक महिला सहित चार ओबीसी व दो अनुसूचित जाति के अभ्यर्थी शामिल हैं। आयोग की सचिव वंदना त्रिपाठी ने बताया कि चयनितों का ब्योरा आयोग के पोर्टल व वेबसाइट में अपलोड कर दिया है।
विज्ञापन संख्या के तहत उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग का रिजल्ट
अंग्रेजी में, इतिहास में 38 असिस्टेंट प्रोफेसर चयनित

0 comments:
Post a Comment