Searching...
Wednesday, November 13, 2019

UPHESC : असिस्टेंट प्रोफेसर के 185 पदों का परिणाम जारी, उच्चतर आयोग ने घोषित किया इतिहास, अंग्रेजी का अंतिम चयन परिणाम

UPHESC : असिस्टेंट प्रोफेसर के 185 पदों का परिणाम जारी, उच्चतर आयोग ने घोषित किया इतिहास, अंग्रेजी का अंतिम चयन परिणाम।


एडेड डिग्री कालेजों को 185 असि. प्रोफेसरों का चयन

  • November 14, 2019

राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : प्रदेश के अशासकीय सहायताप्राप्त (एडेड) डिग्री कॉलेजों में अंग्रेजी व इतिहास विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के खाली पद जल्द भर जाएंगे। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने बुधवार देर रात विज्ञापन संख्या 47 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के 185 पदों का रिजल्ट घोषित कर दिया। इसमें अंग्रेजी के 147 व इतिहास के 38 असिस्टेंट प्रोफेसरों का चयन किया है।

उच्चतर आयोग में अंग्रेजी विषय का साक्षात्कार 23 सितंबर से शुरू होकर सात नवंबर तक चला था। 640 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया। चयनितों में 35 महिला सहित 89 सामान्य, 18 महिला सहित 36 ओबीसी, 12 महिला सहित 22 अनुसूचित जाति के अभ्यर्थी शामिल हैं। इतिहास विषय का साक्षात्कार 11 अक्टूबर को आरंभ होकर सात नवंबर तक चला।

224 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया। चयनितों में पांच महिला सहित 32 सामान्य, एक महिला सहित चार ओबीसी व दो अनुसूचित जाति के अभ्यर्थी शामिल हैं। आयोग की सचिव वंदना त्रिपाठी ने बताया कि चयनितों का ब्योरा आयोग के पोर्टल व वेबसाइट में अपलोड कर दिया है।

विज्ञापन संख्या के तहत उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग का रिजल्ट

अंग्रेजी में, इतिहास में 38 असिस्टेंट प्रोफेसर चयनित










 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment