Searching...
Friday, November 15, 2019

SSC : सीजीएल-2017 परीक्षा में 8120 अभ्यर्थियों को मिली नौकरी, अंतिम परिणाम जारी

SSC : सीजीएल-2017 परीक्षा में 8120 अभ्यर्थियों को मिली नौकरी, अंतिम परिणाम जारी।


एसएससी: सीजीएल में 8120 अभ्यर्थी सफल

  • November 16, 2019

राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : लंबी प्रतीक्षा के बाद संयुक्त स्नातक स्तर (सीजीएल) परीक्षा 2017 का अंतिम रिजल्ट शुक्रवार को घोषित हुआ। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 32 प्रकार के पदों के लिए परीक्षा कराई थी। सारी प्रक्रिया पूरी करके सीजीएल टियर-3 रिजल्ट घोषित किया गया। इसमें 8120 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण एक पद खाली छोड़ दिया गया है। सबसे अधिक असिस्टेंट आडिट अफसर के 599 पदों पर चयन किया गया है।

एसएससी ने रेलवे, इंटेलीजेंस ब्यूरो, रक्षा, सीबीईसी, सीएजी आदि विभागों में असिस्टेंट सेक्शन आफिसर, असिस्टेंट, सुप्रीटेंडेंट, इंकमटैक्स इंस्पेक्टर, सब-इंस्टपेक्टर, जैसे पदों को भरने के लिए सीजीएल 2017 की भर्ती निकाली थी। लेकिन, यह परीक्षा काफी विवादों में रही। टियर-1 व टियर-2 की परीक्षा में सर्वर की गड़बड़ी को लेकर अलग-अलग क्षेत्रों के अभ्यर्थियों ने हंगामा किया था। वहीं आठ जुलाई 2018 को कराई गई टियर-3 की परीक्षा का पेपर लीक हो गया। 2019 को टियर-3 का रिजल्ट घोषित हुआ। इसमें 35,990 अभ्यर्थियों को सफलता मिली।










 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment