SSC : सीजीएल-2017 परीक्षा में 8120 अभ्यर्थियों को मिली नौकरी, अंतिम परिणाम जारी।
एसएससी: सीजीएल में 8120 अभ्यर्थी सफल
- November 16, 2019
एसएससी ने रेलवे, इंटेलीजेंस ब्यूरो, रक्षा, सीबीईसी, सीएजी आदि विभागों में असिस्टेंट सेक्शन आफिसर, असिस्टेंट, सुप्रीटेंडेंट, इंकमटैक्स इंस्पेक्टर, सब-इंस्टपेक्टर, जैसे पदों को भरने के लिए सीजीएल 2017 की भर्ती निकाली थी। लेकिन, यह परीक्षा काफी विवादों में रही। टियर-1 व टियर-2 की परीक्षा में सर्वर की गड़बड़ी को लेकर अलग-अलग क्षेत्रों के अभ्यर्थियों ने हंगामा किया था। वहीं आठ जुलाई 2018 को कराई गई टियर-3 की परीक्षा का पेपर लीक हो गया। 2019 को टियर-3 का रिजल्ट घोषित हुआ। इसमें 35,990 अभ्यर्थियों को सफलता मिली।

0 comments:
Post a Comment