Searching...
Thursday, November 21, 2019

व्यापम घोटाले के 31 आरोपी दोषी करार, पुलिस कांस्टेबल भर्ती में हुई धांधली में सीबीआई कोर्ट का फैसला

व्यापम घोटाले में एक को 10 वर्ष तो 30 को सात-सात साल की हुई कैद, दिसम्बर 2015 में सीबीआई को मिला था केस।











व्यापम घोटाले के 31 आरोपी दोषी करार, पुलिस कांस्टेबल भर्ती में हुई धांधली में सीबीआई कोर्ट का फैसला।


व्यापम घोटाले के 31 आरोपी दोषी करार
22 Nov 2019
भोपाल ' एजेंसी

मध्य प्रदेश में 2013 में आयोजित पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में धोखाधड़ी के मामले में सीबीआई अदालत ने गुरुवार को 31 लोगों को दोषी करार दिया।

दोषियों को 25 नवंबर को सजा सुनाई जाएगी। घोटालों के लिए चर्चित मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापम) की देखरेख में यह परीक्षा हुई थी। विशेष अपर लोकअभियोजक सतीश दिनकर ने बताया कि जिन लोगों को कोर्ट ने दोषी ठहराया है उनमें 12 बहुरूपिये (दूसरे के बदले परीक्षा देने वाले) और सात दलाल (परीक्षार्थियों से पैसे लेकर पास करवाने वाले) शामिल हैं। दूसरे के बदले परीक्षा देने वाले 6-6 बहुरूपियों को भोपाल और दतिया से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 7122 पदों के लिए हुई थी।

लखनऊ तक आंच







 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment