Searching...
Tuesday, October 28, 2025

लोक सेवा आयोग से विशेषज्ञों की भर्तियों में अब लिखित परीक्षा भी, कैबिनेट का फैसला

लोक सेवा आयोग से विशेषज्ञों की भर्तियों में अब लिखित परीक्षा भी, कैबिनेट का फैसला 

आयोग से भर्तियों के लिए बनाई गई नियमावली को दी गई स्वीकृति

75 प्रतिशत लिखित परीक्षा व 25 प्रतिशत साक्षात्कार से तय होगी मेरिट


लखनऊ : प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से समूह 'क' - और 'ख' के विशेषज्ञों के पदों पर सिर्फ साक्षात्कार के माध्यम से की जाने वाली भर्तियों में पारदर्शिता के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा कराने का निर्णय किया है। अब इन भर्तियों ' में लिखित परीक्षा अनिवार्य कर दी गई है। इसमें 75 प्रतिशत अंक लिखित परीक्षा व 25 प्रतिशत अंक साक्षात्कार के होंगे। दोनों के अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।


मंगलवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के जरिए कार्मिक विभाग के प्रस्ताव 'उत्तर प्रदेश लोक सेवा - आयोग के माध्यम से सीधी भर्ती (स्क्रीनिंग परीक्षा) नियमावली 2025' को स्वीकृति दी गई है। इसके लागू होने के बाद आयोग से होने वाली अलग-अलग विभागों की 75 विशेषज्ञों के पदों की भर्तियों में लिखित परीक्षा अनिवार्य हो जाएगी। लिखित परीक्षा में दो तरह के प्रश्नपत्र होंगे। इनमें पहला सामान्य ज्ञान व दूसरा जिस विभाग के विशेषज्ञ की भर्ती होनी है उससे जुड़े प्रश्न होंगे।

0 comments:

Post a Comment