अभ्यर्थियों को शहर, तिथि और पाली खुद चुनने का मौका, कर्मचारी चयन आयोग ने शुरू की प्रक्रिया, 28 अक्टूबर तक का मौका
स्लाट नहीं होने पर दूसरी तिथि या शहर चुनने का विकल्प
प्रयागराज : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर परीक्षा (सीएचएसएल)-2025 के लिए बड़ा बदलाव करते हुए अभ्यर्थियों को अपनी परीक्षा के लिए शहर, तिथि और पाली (शिफ्ट) खुद चुनने की सुविधा शुरू कर दी है। है। यह सुविधा 28 अक्टूबर की रात 11 बजे तक कैंडिडेट पोर्टल पर लाइव रहेगी। आयोग ने बताया कि चुनी गई तिथि पर स्लाट उपलब्ध नहीं है तो उम्मीदवार या दूसरी तिथि चुन सकते हैं या फिर दूसरा शहर। फिर पहले जैसा ही चयन और सबमिशन प्रक्रिया अपनानी होगी।
आयोग के अनुसार, उम्मीदवारों को कैंडीडेट पोर्टल पर लाग-इन करना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी शहर, परीक्षा, तिथि और शिफ्ट पर क्लिक करके स्लाट चुन सकेंगे। अभ्यर्थियों को तीन पसंदीदा शहरों में उपलब्ध स्लाट दिखाई देंगे। किसी शहर में स्लाट उपलब्ध होने पर हरा रंग का 'सेलेक्ट' विकल्प दिखेगा। मनचाहा स्लाट चुनने के बाद उम्मीदवार को ओटीपी वेरीफिकेशन के साथ 'वैलीडेट एंड सबमिट' करना होगा। 28 अक्टूबर रात 11 बजे तक स्लाट नहीं चुनने पर सिस्टम अपने आप उपलब्ध स्लाट आवंटित कर देगा। यह सुविधा फिलहाल सीएचएसएल-2025 के लिए लागू की गई है।
सीएचएसएल टियर-1 से शुरू होगी सुविधा
प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने अभ्यर्थियों को दिवाली का तोहफा दिया है। अभ्यर्थी अब अपना मनपसंद परीक्षा केंद्र चुन सकेंगे। कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा (सीएचएसएल) टियर-1 से अभ्यर्थियों को यह सुविधा मिलेगी। आयोग ने अपनी पसंद के अनुसार परीक्षा तिथि, शहर और पाली चुनने की सुविधा का विस्तार करने का निर्णय लिया है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए अभ्यर्थियों को पोर्टल में लॉगिन करना होगा और शहर, तिथि और पाली का चयन करना होगा।
इसके लिए अभ्यर्थी पोर्टल 22 से 28 अक्तूबर 2025 तक खुला रहेगा। पोर्टल में लॉगिन करने के बाद आवेदन के समय तीन शहरों में जो विकल्प चुना था, उसके आधार पर अभ्यर्थियों को उन शहरों में विभिन्न तिथियों और पाली में स्लॉट की उपलब्धता दिखाई जाएगी। अभ्यर्थी किसी भी उपलब्ध तिथि पर अपनी पसंद के अनुसार किसी शहर में एक विशिष्ट पाली चुन सकते हैं। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि जिन उम्मीदवारों ने क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षा देने का विकल्प चुना है, उनके लिए तिथियों और पालियों के विकल्प सीमित हो सकते हैं। यदि विकल्पों का प्रयोग करते समय, पहले चुने गए तीनों शहरों के सभी स्लॉट भर चुके हैं तो उम्मीदवार को वैकल्पिक शहरों की एक सूची दी जाएगी जहां स्लॉट उपलब्ध हों।
आयोग वैकल्पिक शहरों से किसी एक को चुनने के लिए उम्मीदवार को उस शहर का स्लॉट देगा लेकिन बिना किसी विशिष्ट तिथि और शिफ्ट के विकल्प के। इस सुविधा का उपयोग करते समय उम्मीदवारों को विकल्प का सावधानीपूर्वक प्रयोग करना है। किसी भी परिवर्तन के अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा। जो उम्मीदवार निर्धारित समय तक विकल्प नहीं चुनते हैं, उनके लिए आयोग यह मान लेगा कि ऐसे अभ्यर्थी परीक्षा में बैठने के इच्छुक नहीं हैं।
0 comments:
Post a Comment