राजकीय महाविद्यालयों में असि. प्रोफेसर बनने की होड़, 1253 पदों के लिए 1.14 लाख आवेदन
यूपीपीएससी की 1253 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी
पहली बार इस भर्ती में त्रिस्तरीय परीक्षा से किया जाएगा चयन
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा राजकीय महाविद्यालयों में सहायक आचार्य (असिस्टेंट प्रोफेसर) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन में संशोधन की प्रक्रिया 13 अक्टूबर को पूरी हो गई है। इस बार आयोग को 1253 पदों की भर्ती के लिए 1,14,955 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस तरह एक पद के लिए औसतन 92 अभ्यर्थियों में प्रतिस्पर्धा होगी।
यह भर्ती 28 विषयों में की जानी है, जिनमें सर्वाधिक 157 पद वाणिज्य के लिए हैं। इसके बाद अंग्रेजी में 92, हिंदी और रसायन विज्ञान में 87-87, गणित, वनस्पति विज्ञान और जंतु विज्ञान में 79-79, राजनीति विज्ञान में 57 और संस्कृत में 56 पद हैं। इस भर्ती में पहली बार आयोग ने त्रिस्तरीय चयन प्रक्रिया लागू की है। इसमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार से चयन होगा। आवेदन की अंतिम तिथि छह अक्टूबर थी, जबकि आवेदन में संशोधन और शुल्क समाधान की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर निर्धारित की गई थी।
इस भर्ती में अनारक्षित वर्ग के लिए 565, एससी के लिए 232, एसटी के लिए 30, ओबीसी के लिए 315 और ईडब्ल्यूएस के 111 पद हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब आयोग जल्द परीक्षा तिथि और पाठ्यक्रम की घोषणा करेगा।
आयोग में तेजी से बढ़ रहे ओटीआर : लोक सेवा आयोग में वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) की संख्या 32,41,430 पहुंच गई है। लगातार तीन भर्तियों ने ओटीआर की संख्या काफी तेजी से बढ़ाई। जीआइसी की एलटी ग्रेड, जीआइसी प्रवक्ता और अब राजकीय डिग्री कालेज में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए करीब 11 लाख पंजीकरण तीन महीने में हुए हैं।
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में 12 विषयों के लिए कोई समकक्ष विकल्प नहीं, कुल 28 विषयों में भर्ती के लिए यूपीपीएससी शुरु कर चुका है आवेदन की प्रक्रिया
1253 पदों पर भर्ती के लिए 16 विषयों के समकक्ष विकल्प किए गए निर्धारित
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से राजकीय महाविद्यालयों में 28 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1253 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लेकिन, 12 विषयों का कोई समकक्ष विषय (अन्य संबद्ध विषय) नहीं होगा जबकि 16 विषयों के लिए समकक्ष विषय का विकल्प मिलेगा।
आयोग ने दो प्रमुख वजह से यह भर्ती रोक रखी थी। आयोग को परीक्षा के प्रारूप में बदलाव करना था। साथ ही समकक्ष अर्हता का निर्धारण भी करना था। समकक्ष अर्हता को लेकर अक्सर विवाद होता रहा है और मामले कोर्ट में चले जाते हैं जिसकी वजह से भर्ती फंस जाती है लेकिन अब स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट कर दी गई है और असिस्टेंट प्रोफेसर के 1253 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो गए हैं।
आयोग की ओर से जारी किए गए असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के विज्ञापन के अनुसार उर्दू, कला/चित्रकला, संगीत (गायन), संगीत (सितार/वादन), संगीत (तबला), भूगोल, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, गणित, सांख्यिकी, कंप्यूटर विज्ञान व पर्सियन विषय से कोई अन्य विषय संबद्ध नहीं होगा। वहीं, 16 विषयों में अभ्यर्थियों को समकक्ष विषय का विकल्प दिया गया है।
हिंदी का समकक्ष विषय भाषा विज्ञान, अंग्रेजी का भाषा विज्ञान व अप्लाइड अंग्रेजी, संस्कृत का समकक्ष विषय संस्कृत में निष्णात उपाधि/संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से संस्कृत में आचार्य की उपाधि, इतिहास का समकक्ष विषय आधुनिक इतिहास, मध्यकालीन इतिहास, प्राचीन इतिहास, पुरातत्व, शिक्षाशास्त्र का समकक्ष विषय मास्टर ऑफ एजुकेशन (एमएड) निर्धारित किया गया है।
सैन्य इसके अलावा अर्थशास्त्र का समकक्ष विषय व्यावहारिक अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र का लोक प्रशासन, अंतरराष्ट्रीय संबंद्ध, शारीरिक शिक्षा का एमपीएड/एमपीई, विज्ञान/सैन्य अध्ययन का रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन, गृह विज्ञान का समकक्ष विषय फूड एंड न्यूट्रिशन, क्लाथिंग टेक्सटाइल्स, ह्यूमन डेवलमेंट, फैमिली रिसोर्सेस मैनेजमेंट निर्धारित किया गया है।
वहीं, असिस्टेंट प्रोफेसर वाणिज्य का समकक्ष विषय व्यावसायिक प्रशासन एवं प्रबंधन, लेखाशास्त्र एवं व्यावसायिक सांख्यिकी, आर्थिक प्रशासन एवं वित्तीय प्रबंध, रसायन विज्ञान का व्यावहारिक रसायनशास्त्र/कार्बनिक/अकार्बनि क रसायन व फार्मास्युटिकल, वनस्पति विज्ञान का प्लांट साइंस, बायोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, प्लांट बायो टेक्नोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री, मैरिन बायो टेक्नोलॉजी, एनवायर्नमेंटल साइंस एवं लाइफ साइंस विषय तय किया गया है। जेनेटिक्स, असिस्टेंट प्रोफेसर प्राणि विज्ञान का समकक्ष विषय एनिमल साइंस, माइक्रोबायोलगी, मॉलिक्युलर एंड ह्यून जेनेटिक्स, एनवायर्नमेंटल साइंस, फिशरीज एंड लाइफ साइंस और भौतिकी का समकक्ष विषय व्यावहारिक भौतिकी निर्धारित किया गया है।
28 विषयों में 1253 पदों पर होगी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती, आवेदन शुरू
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया विस्तृत विज्ञापन
भर्ती में अधिक पद गणित और हिन्दी विषयों में निर्धारित
प्रयागराज । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने राज्य के राजकीय महाविद्यालयों में सहायक आचार्य (असिस्टेंट प्रोफेसर) परीक्षा-2025 के लिए विस्तृत भर्ती विज्ञापन गुरुवार को जारी कर दिया। असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 28 विषयों के कुल 1253 पदों पर होगी। इसके साथ ही आयोग ने पहली बार त्रिस्तरीय परीक्षा यानी प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार की परीक्षा योजना भी जारी की है। आवेदन के लिए ओटीआर नंबर अनिवार्य है।
आनलाइन आवेदन सबमिट करने और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि छह अक्टूबर तय की गई है। आवेदन संशोधन और शुल्क समाधान की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर है। आयोग द्वारा जारी विषयवार एवं श्रेणीवार पदों का विवरण के अनुसारा 1253 पदों में से अनारक्षित वर्ग के लिए सबसे अधिक 565 पद आरक्षित हैं। इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग के लिए 232, अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए 30, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 315, तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (इडब्ल्यूएस) के लिए 111 पद निर्धारित किए गए हैं। आयु सीमा के अनुसार अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष (एक जुलाई 2025 तक) और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
भर्ती में सबसे अधिक 157 पद पद वाणिज्य विषय में
आयोग द्वारा जारी विषयवार पद विवरण में सबसे अधिक 157 पद वाणिज्य में है। इसके अलावा अंग्रेजी में 92. हिंदी व रसायन विज्ञान में 87-87, गणित, वनस्पति विज्ञान और जंतु विज्ञान में 79-79, राजनीतिक विज्ञान में 57 पद, ड्राइंग एंड पेंटिंग में आठ, अर्थशास्त्र में 61 पद है। इसके अतिरिक्त शिक्षा शास्त्र में 14, भूगोल में 46. इतिहास में 58, गृह विज्ञान में 28 पद है। वहीं मिलिट्री साइंस में दो, दर्शनशास्त्र में 14, भौतिक विज्ञान में 60, मनोविज्ञान में 31 पद निर्धारित हैं। संगीत गायन में छह, संगीत वादन में और संगीत तबला में चार-चार पद, संस्कृत में 56, समाजशास्त्र में 78. सांख्यिकी में दो तथा कंप्यूटर विज्ञान व पर्सियन में एक-एक पद है।
150 अंकों का प्री-200 अंकों की मुख्य परीक्षा
इस बार चयन प्रक्रिया को तीन चरणों प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य (लिखित) परीक्षा और साक्षात्कार में विभाजित किया गया है। प्रारम्भिक परीक्षा अभ्यर्थियों की विषयगत एवं सामान्य ज्ञान की मूल समझ को जांचेगी, वहीं मुख्य परीक्षा गहन विश्लेषण, लेखन क्षमता और तार्किक अभिव्यक्ति का मूल्यांकन करेगी। अंततः साक्षात्कार के माध्यम से अभ्यर्थी की व्यक्तित्वगत दक्षता और विषय पर पकड़ को परखा जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ होगी। इसमें 120 प्रश्न आएंगे। सामान्य अध्ययन के 30 और वैकल्पिक विषय 90 प्रश्न होंगे। गणित विषय के लिए 70 प्रश्न निर्धारित हैं।
150 अंकों की परीक्षा के लिए दो घंटे निर्धारित हैं। मुख्य परीक्षा (डिस्क्रिप्टव /कन्वेंशनल) में 20 प्रश्न आएंगे। यह दो खंडों में विभाजित रहेगी। 200 अंकों की यह परीक्षा की समयावधि तीन घंटे की होगी। खंड (अ) में 10 लघु उत्तरीय प्रश्न (प्रत्येक आठ अंक) तथा खंड (ब) में 10 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (प्रत्येक 12 अंक) के होंगे।
मुख्य परीक्षा का प्रश्नपत्र संबंधित विषय के पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार किया जाएगा और इसमें सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे। साक्षात्कार के लिए 25 अंक हैं। अंतिम चयन मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंको के आधार पर होगा।
0 comments:
Post a Comment