Searching...
Sunday, October 19, 2025

NMC ने 41 सरकारी और 129 निजी कॉलेजों में MBBS की 10650 नई सीटों को दी मंजूरी

NMC ने 41 सरकारी और 129 निजी कॉलेजों में MBBS की 10650 नई सीटों को दी मंजूरी

41 नए कॉलेज खुले, देश में कुल मेडिकल संस्थानों की संख्या संख् 816 तक पहुंची


नई दिल्ली। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए 10,650 नई एमबीबीएस सीटों को मंजूरी दी है। एनएमसी प्रमुख डॉ. अभिजात सेठ के अनुसार, आयोग को कुल 170 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें 41 सरकारी और 129 निजी कॉलेजों से थे। इनमें से कुल 10,650 सीटों को स्वीकृति मिली है।


देश में अब कुल एमबीबीएस सीटें बढ़कर 1,37,600 हो गई हैं, जिनमें राष्ट्रीय महत्व के संस्थान (आईएनआई) भी शामिल हैं। । इस साल 41 नए मेडिकल कॉलेज खुलने से देश में कुल मेडिकल संस्थानों की संख्या 816 तक पहुंच गई है।

पोस्टग्रेजुएट कोर्स के लिए आयोग को 3500 से अधिक आवेदन मिले हैं जिनसे करीब 5000 नई पीजी सीटें जुड़ने की उम्मीद है। इससे देशभर में कुल 67000 पीजी सीटें हो जाएंगी।

 डॉ. सेठ ने बताया कि सभी अनुमोदन पर पूरी कर ली जाएंगी। आगामी सत्र 2025-26 के लिए आवेदन नवंबर की शुरुआत में शुरू होंगे। एनएमसी इस बार पहली बार मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड के सभी अपील मामलों को बिना न्यायालयी दखल के निपटाने में सफल रहा है। आयोग भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के साथ मेडिकल शिक्षा में क्लिनिकल रिसर्च को शामिल करने की दिशा में काम कर रहा है। 

0 comments:

Post a Comment