Searching...
Sunday, October 19, 2025

SSC ने बनाया एक लाख प्रश्नों का डिजिटल प्रश्न बैंक, प्रश्नपत्र बनाएगा AI

SSC ने बनाया एक लाख प्रश्नों का डिजिटल प्रश्न बैंक, प्रश्नपत्र बनाएगा AI 

शिक्षकों की भूमिका प्रश्न तैयार करने तक सीमित, एआइ करेगा आगे का काम

एसएससी की कंप्यूटर आधारित परीक्षा में केवल अभ्यर्थी को ही दिखाई देंगे प्रश्न

प्रयागराज : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने अपनी परीक्षा प्रणाली को नया रूप देते हुए एक लाख से अधिक प्रश्नों वाला डिजिटल प्रश्न बैंक तैयार कर लिया है। खास बात यह है कि अब परीक्षा के प्रश्नपत्र मानव नहीं, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) तैयार करेगा। मानवीय हस्तक्षेप केवल प्रश्न बनाने तक सीमित रहेगा। परीक्षा में कौन से प्रश्न आएंगे यह एआइ तय करेगा। यानी पूरी प्रक्रिया तकनीक के हवाले कर दी गई है। इससे परीक्षा प्रक्रिया पारदर्शी होने के साथ पेपर लीक की शंका भी समाप्त हो गई है। इस व्यवस्था का पिछली कुछ परीक्षाओं में उपयोग भी किया गया है।


पारंपरिक व्यवस्था में जहां प्रश्नपत्र विशेषज्ञों द्वारा चयनित और सेट किए जाते थे, वहीं अब पूरे प्रश्नपत्र की प्रक्रिया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) द्वारा संचालित होगी। प्रश्न बैंक से प्रश्नों का चयन, प्रश्नों के क्रम (सीरियल नंबर) का निर्धारण और विकल्पों की क्रम व्यवस्था, ये सभी प्रक्रियाएं एआइ द्वारा स्वतः संपन्न की जाएंगी। 

इससे प्रश्नपत्र लीक होने की संभावनाएं न्यूनतम हो जाएंगी क्योंकि अब कोई भी व्यक्ति पहले से प्रश्नपत्र तक पहुंच नहीं बना सकेगा। यानी एक लाख प्रश्नों में से किन प्रश्नों से प्रश्नपत्र तैयार किया गया है। एआइ प्रश्नपत्रों का सीरियल नंबर और विकल्प भी उलट-पुलट करेगा। यानी प्रश्नपत्र सीरीज में प्रश्न समान होंगे, पर हर परीक्षार्थी के लिए प्रश्नों और विकल्पों का क्रम बदला होगा। परीक्षकों की भूमिका प्रश्नपत्र तैयार करने तक और एसएससी के तकनीकी स्टाफ की भूमिका प्रश्न को प्रश्न बैंक में अपलोड करने तक सीमित रहेगी। 

इसके बाद एआइ प्रणाली न सिर्फ प्रश्नों का विश्लेषण करेगी बल्कि उनकी कठिनाई स्तर, विषयानुसार संतुलन और प्रतियोगी मानकों को ध्यान में रखते हुए प्रश्नपत्र स्वतः तैयार करेगा। किसी भी परीक्षा में प्रयोग किए गए प्रश्न स्वतः प्रश्न बैंक से हटा दिए जाएंगे। इससे दोहराए गए प्रश्नों की संभावना समाप्त हो जाएगी। साथ ही परीक्षाओं की गोपनीयता और विविधता बनी रहेगी।


साइबर सुरक्षा के उन्नत स्तर पर सुरक्षित हैं प्रश्न बैंक

एसएससी मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक अशीष कुमार श्रीवास्तव के अनुसार डिजिटज प्रश्न बैंक को एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन, मल्टी-लेयर सर्वर सिक्योरिटी, रियल टाइम मानिटरिंग सिस्टम और साइबर हमलों से बचाव की विशेष तकनीकों से युक्त किया गया है। आयोग के अनुसार डेटा सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है और पूरे सिस्टम की नियमित रूप से सुरक्षा जांच भी होगी। एआइ का प्रयोग पेपर लीक की संभावना को शून्य कर देगा। साथ ही इस पूरी प्रणाली में कोई सेंध भी नहीं लगा सकेगा। यदि कोई प्रयास भी करता है तो उन्नत प्रणाली वास्तिविक समय में ही अलर्ट जारी कर देगी।

0 comments:

Post a Comment