Searching...
Wednesday, October 22, 2025

भर्तियों में 'आधी आबादी' की आधी-अधूरी भागीदारी, उत्तर प्रदेश और बिहार में वर्ष 2024 SSC भर्ती के चयन आंकड़ों में महज चार से 27 प्रतिशत चयन

भर्तियों में 'आधी आबादी' की आधी-अधूरी भागीदारी, उत्तर प्रदेश और बिहार में वर्ष 2024 SSC भर्ती के चयन आंकड़ों में महज चार से 27 प्रतिशत चयन


दावा-भर्तियों में महिलाओं को अधिक संख्या में आवेदन को आयोग करता है प्रेरित

प्रयागराज । केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, कार्यालयों और विभागों में चयन के लिए होने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में महिलाओं की भागीदारी अब भी अपेक्षा के अनुरूप नहीं है। कर्मचारी चयन आयोग की वर्ष 2024 की आधा दर्जन विभिन्न परीक्षाओं में मध्य क्षेत्र के तहत आने वाले उत्तर प्रदेश और बिहार की महिलाओं की चयन दर महज चार प्रतिशत से लेकर 27 प्रतिशत के बीच रही है। यह आंकड़े यह दर्शाते हैं कि 'आधी आबादी' की भागीदारी सरकारी नौकरियों में अब भी अधूरी है।


एक ओर पुरुष अभ्यर्थी बड़ी संख्या में चयनित हुए, वहीं महिलाएं कई पदों पर नाममात्र ही चयनित हो सकी हैं। अच्छी बात यह है कि चारों बड़ी भर्ती परीक्षाओं एमटीएस, सीएचएसएल, सीजीएल और कांस्टेबल जीडी में 10 से 13 प्रतिशत तक महिलाओं का चयन हुआ है। एसएससी मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव के अनुसार आयोग अपनी भर्तियों में महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में आवेदन के लिए प्रेरित करता रहता है।


0 comments:

Post a Comment