लखनऊ। सुल्तानपुर के देवकी नंदन समाज कल्याण विभाग से वृद्धावस्था पेंशन पाते हैं, लेकिन कई साल पेंशन मिलने के बाद अब उनकी पेंशन रुक गई है। वजह, उनका आधार प्रमाणीकरण नहीं है। देवकी नंदन को यह पता भी नहीं है कि आधार प्रमाणीकरण कैसे कराएं? भविष्य में इस तरह के मामले काफी कम हो जाएंगे, क्योंकि समाज कल्याण विभाग ने हर ब्लॉक में कल्याण मित्र नियुक्त करने का फैसला किया गया है। प्रदेश में कुल 826 ब्लॉक हैं।
विभागीय सूत्रों के मुताबिक, यह कल्याण मित्र अपने ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे। आम लोगों को यह भी बताएंगे कि वे किन योजनाओं का लाभ लेने के लिए पात्र हैं और आवेदन करने में भी मदद करेंगे। वृद्धावस्था पेंशन पाने वालों का हर साल जीवित होने का प्रमाण भी समय से विभाग को मिल जाए, इसमें भी मदद करेंगे।
यह कल्याण मित्र मुख्य रूप से सामूहिक विवाह योजना, पारिवारिक लाभ योजना और पेंशन योजना के लिए काम करेंगे। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इन कल्याण मित्रों को निश्चित मानदेय भी मिलेगा। उनकी न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट रहेगी।
0 comments:
Post a Comment