Searching...
Wednesday, September 10, 2025

अर्हता से जुड़ी विसंगतियां दूर होने के बाद अब नई भर्ती का रास्ता साफ, टीजीटी-पीजीटी भर्ती के लिए शिक्षा सेवा चयन आयोग को भेजा जाएगा अधियाचन

अर्हता से जुड़ी विसंगतियां दूर होने के बाद अब नई भर्ती का रास्ता साफ, टीजीटी-पीजीटी भर्ती के लिए शिक्षा सेवा चयन आयोग को भेजा जाएगा अधियाचन


प्रयागराज। अशासकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक (टीजीटी) व प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती की नियमावली निरस्त कर नए सिरे से निर्धारित शैक्षिक अर्हता लागू करने का आदेश जारी होने के बाद नई टीजीटी पीजीटी भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग को जल्द रिक्त पदों का अधियाचन भेज सकता है।


शासन ने 22 अप्रैल 2025 को टीजीटी-पीजीटी भर्ती के लिए शैक्षिक अर्हता से संबंधित नियमावली जारी की थी। अब नई शैक्षिक अर्हता के साथ नौ सितंबर को जारी किया गया आदेश प्रभावी होगा। अभी टीजीटी भर्ती नहीं हो रही थी लेकिन नए आदेश के तहत अब इस विषय में टीजीटी भर्ती होगी। टीजीटी जीव विज्ञान भर्ती के लिए जंतु विज्ञान एवं वनस्पति विज्ञान में स्नातक की उपाधि के साथ बीएड की डिग्री अनिवार्य होगी।

नए आदेश में भूगोल व नागरिक शास्त्र विषय में भी प्रवक्ता भर्ती की शैक्षिक अर्हता में भी संशोधन किया गया है। इन संशोधनों के साथ ही प्रवक्ता भर्ती के लिए बीएड को अनिवार्य डिग्री के रूप में शामिल किया गया है।

बीएड की अनिवार्यता के खिलाफ कोर्ट पहुंचे अभ्यर्थी प्रवक्ता भर्ती में बीएड की अनिवार्यता के खिलाफ अभ्यर्थियों ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। 

0 comments:

Post a Comment