Searching...
Thursday, September 4, 2025

बेसिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा में नई भर्ती के खुले रास्ते, नई भर्ती शुरू करने के लिए अलग-अलग प्रारूप में भेजा जाएगा ई-अधियाचन

बेसिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा में नई भर्ती के खुले रास्ते, नई भर्ती शुरू करने के लिए अलग-अलग प्रारूप में भेजा जाएगा ई-अधियाचन


प्रयागराज। शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों के लिए शिक्षक दिवस पर अच्छी खबर है। परिषदीय विद्यालयों, अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों, अटल आवासीय विद्यालयों व अशासकीय महाविद्यालयों में शिक्षक भर्ती के लिए रास्ते खुल गए हैं। । बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग में संबंधित विभागों की बैठक में ई-अधियाचन का अलग-अलग प्रारूप तैयार करने का निर्णय लिया गया।

प्रारूप तैयार होने के बाद संबंधित विभाग ई-अधियाचन के माध्यम से शिक्षा न सेवा चयन आयोग को रिक्त पदों का विवरण भेजेंगे जिसके बाद आयोग नई शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करेगा। पहले ई-अधियाचन के लिए एक समान प्रारूप बनाए जाने पर विचार किया जा रहा था। इस पर सैद्धांतिक सहमति भी बन गई थी लेकिन काफी मंथन के बाद यह निष्कर्ष निकला कि ई-अधियाचन का एक समान प्रारूप बनाने पर विवाद हो सकता है।

परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक, अशासकीय में सहायक अध्यापक व प्रवक्ता, अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर व अटल आवासीय में शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए अलग-अलग अर्हताएं व नियम हैं। ऐसे में एक समान प्रारूप पर अधियाचन भेजने से विसंगति उत्पन्न हो सकती है।

ऐसा हुआ तो लोग कोर्ट भी जाएंगे और इससे भर्तियां फंसेंगी। तय किया गया कि अलग-अलग शिक्षक भर्ती के लिए ई-अधियाचन का प्रारूप भी अलग-अलग तैयार किया जाए। 




पहले महाविद्यालय, फिर माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्ति की तैयारी, बेसिक शिक्षा में स्कूल मर्जर के कारण नई भर्ती शुरू करने में हो सकती है देर

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अक्तूबर में जारी कर सकता है विज्ञापन

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अक्तूबर में नई शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करने की तैयारी में है। सबसे पहले अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के तकरीबन 900 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया जा सकता है।


उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी अशासकीय महाविद्यालयों से रिक्त पदों का विवरण इकट्ठा कर लिया है और अब इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक व प्रवक्ता के पदों पर भी नई भर्ती होनी है लेकिन माध्यमिक शिक्षा विभाग अब तक रिक्त पदों का विवरण नहीं जुटा सकता है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव की ओर से कई बार बार दिशा-निर्देश जारी किए जाने के बावजूद अब तक 46 जिलों से ही निदेशालय को रिक्त पदों का विवरण प्राप्त हुआ है। ऐसे में माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक व प्रवक्ता के पदों पर नई भर्ती अक्तूबर में शुरू कर पाना उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के लिए मुश्किल होगा। आयोग रिक्त पदों का अधियाचन मिलने के बाद ही विज्ञापन जारी करेगा।

वहीं, बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के मर्जर के कारण सहायक अध्यापक भर्ती में अभी वक्त लग सकता है। स्कूलों के मर्जर के कारण रिक्त पदों की संख्या घट सकती है। सूत्रों का कहना है कि परिषद द्वारा नए सिरे से रिक्त पदों का विवरण इकट्ठा किए जाने के बाद ही शिक्षा सेवा चयन आयोग को नई भर्ती शुरू करने के लिए ई-अधियाचन भेजा जाएगा।

0 comments:

Post a Comment