Searching...
Saturday, September 6, 2025

जीवविज्ञान विषय में शिक्षक भर्ती अर्हता का यूपी बोर्ड ने भेजा प्रस्ताव

जीवविज्ञान विषय में शिक्षक भर्ती अर्हता का यूपी बोर्ड ने भेजा प्रस्ताव


प्रयागराजः यूपी बोर्ड के विद्यालयों में हाईस्कूल स्तर पर जीवविज्ञान विषय पढ़ाने के लिए सहायक अध्यापक भर्ती को लेकर एक बार फिर शैक्षिक अर्हता निर्धारित की जा रही है। अर्हता निर्धारित कर यूपी बोर्ड ने प्रस्ताव शिक्षा निदेशक के माध्यम से शासन को भेज दिया है, जिसे जल्द मंजूरी मिल सकती है। वर्तमान में इसके लिए शैक्षिक अर्हता रिक्त रखी गई है। नए प्रस्ताव में विज्ञान विषय को पढाने के लिए विद्यालय में विज्ञान अध्यापक एवं जीव विज्ञान, दोनों श्रेणी के अध्यापकों की नियुक्ति किए जाने को शामिल किया गया है।


यूपी बोर्ड हाईस्कूल की विज्ञान विषय की परीक्षा में जीव विज्ञान से संबंधित प्रश्नों का मूल्यांकन करने के लिए जीवविज्ञान विषय के सहायक अध्यापक लगाए जाते हैं। ऐसे में कक्षा नौ व 10 में जीव विज्ञान विषय पढाने के लिए यूपी बोर्ड ने अर्हता प्रस्तावित की है। प्रस्ताव में जीव विज्ञान सहायक अध्यापक भर्ती के लिए शैक्षिक अर्हता भी स्पष्ट की गई है। इसके लिए जंतु और वनस्पति विज्ञान के साथ स्नातक अभ्यर्थी के लिए बीएड अनिवार्य किया गया है।


 इसके अलावा कुछ और विषयों अर्हता स्पष्ट की गई है। इंटरमीडिएट स्तर पर नागरिक शास्त्र, भूगोल में प्रवक्ता भर्ती के लिए अर्हता में बदलाव के साथ इसे स्पष्ट करते हुए नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव बोर्ड सचिव भगवती सिंह की ओर से भेजा गया प्रस्ताव शासन में विचाराधीन है। नागरिक शास्त्र प्रवक्ता भर्ती के लिए भेजे गए प्रस्ताव में राजनीति विज्ञान/राजनीति शास्त्र विषय में स्नात्कोत्तर उपाधि के साथ बीएड अनिवार्य किया गया है। 


इसके पूर्व राजनीति शास्त्र विषय में परास्नातक का उल्लेख नहीं था। इसी तरह भूगोल विषय में प्रवक्ता के लिए भूगोल विषय में स्नातकोत्तर अर्हता को स्पष्ट किया गया है, जबकि इसके पहले भूगोल प्रवक्ता के लिए संबंधित विषय में स्नातकोत्तर का उल्लेख किया गया था।

0 comments:

Post a Comment