Searching...
Thursday, September 4, 2025

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित, विज्ञापन संख्या 51 के तहत 16 और 17 अप्रैल को हुई थी लिखित परीक्षा

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित, विज्ञापन संख्या 51 के तहत 16 और 17 अप्रैल को हुई थी लिखित परीक्षा


प्रयागराज । प्रदेश के 331 अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में विज्ञापन संख्या 51 के तहत 16 और 17 अप्रैल को आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के 910 पदों की लिखित परीक्षा का परिणाम साढ़े चार महीने बाद गुरुवार को घोषित कर दिया गया। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के परीक्षा नियंत्रक देवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि 33 विषयों की लिखित परीक्षा में साक्षात्कार के लिए औपबंधिक रूप से सफल अभ्यर्थियों का विषयवार/श्रेणीवार अनुक्रमांक तथा कटऑफ आयोग की अधिकारिक वेबसाइट www.upessc.up.gov.in पर उपलब्ध है।

साक्षात्कार दो चरणों में 25 सितंबर से आठ अक्टूबर तक और 28 अक्टूबर से चार नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। साक्षात्कार की विषयवार, तिथिवार सूचना एवं महत्वपूर्ण अनुदेश आयोग की वेबसाइट पर अलग से प्रदर्शित किया जाएगा। साक्षात्कार पत्र इंटरव्यू के दस दिन पूर्व आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकेगा।



0 comments:

Post a Comment