Searching...
Friday, September 12, 2025

एपीओ के 182 पदों पर होगी भर्ती, 16 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन

एपीओ के 182 पदों पर होगी भर्ती,  16 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन

यूपीपीएससी ने जारी किया सहायक अभियोजन अधिकारी परीक्षा-2025 का संक्षिप्त विज्ञापन


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सहायक अभियान अधिकारी (एपीओ) भर्ती परीक्षा-2025 का संक्षिप्त विज्ञापन जारी कर दिया है। 182 पदों पर भर्ती के लिए 16 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।

यूपीपीएससी के सचिव अशोक कुमार की ओर से जारी संक्षिप्त विज्ञापन के अनुसार, ऑनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने एवं ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 16 अक्तूबर तय की गई है। ऑनलाइन प्रस्तुत आवेदन में सुधार/संशोधन एवं शुल्क समाधान की अंतिम तिथि 24 अक्तूबर निर्धारित की गई है।


परीक्षा का विस्तृत विज्ञापन 16 सितंबर से आयोग की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध रहेगा। इसमें ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया, शुल्क जमा करने की प्रक्रिया, जाति प्रमाणपत्रों का प्रोफॉर्मा, परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम, आरक्षण एवं आयु में छूट के संबंध में निर्धारित महत्वपूर्ण निर्देश आदि उपलब्ध रहेंगे।

सचिव के अनुसार अभ्यर्थी विस्तृत विज्ञापन देखने के बाद एवं अर्ह होने की स्थिति में ही आवेदन करें। पदों की संख्या परिस्थितियों एवं आवश्यकतानुसार घट-बढ़ सकती है। शैक्षिक अर्हता संबंधी जानकारी विस्तृत विज्ञापन में उपलब्ध रहेगी। आवेदन के लिए वही अभ्यर्थी पात्र होंगे जिनकी आयु एक जुलाई 2025 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष हो। यानी उनका जन्म दो जुलाई 1985 से पूर्व और एक जुलाई 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए। दिव्यांगों के लिए अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट अनुमन्य होगी।

उत्तर प्रदेश के विभिन्न श्रेणियों के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आरक्षण एवं अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी जिसका विवरण इस परीक्षा के विस्तृत विज्ञापन में उपलब्ध रहेगा।


तीन साल पहले 69 पदों पर हुई थी भर्ती

इससे पहले अप्रैल-2022 में सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) के 69 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। यूपीपीएससी ने प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से 14 माह में चयन प्रक्रिया पूरी कर ली थी और जून-2023 में इस भर्ती का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया गया था।

0 comments:

Post a Comment