Searching...
Wednesday, August 27, 2025

PET छह और सात सितंबर को, 48 जिलों में होगी परीक्षा, 25 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने को कराया पंजीकरण

PET  छह और सात सितंबर को, 48 जिलों में होगी परीक्षा, 25 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने को कराया पंजीकरण


 लखनऊ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) छह और सात सितंबर को प्रदेश के 48 जिलों में होगी। दो पालियों में होने वाली परीक्षा की सभी तैयारियां आयोग ने पूरी कर ली हैं। पीईटी में शामिल होने के लिए 25.32 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है।

जिन जिलों में परीक्षा होनी है, आयोग ने बुधवार को सूचना जारी कर दी है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट (upsssc.gov.in) पर अपना परीक्षा जनपद देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें आवश्यक विवरण भरना होगा। आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह सूचना केवल परीक्षा जनपद की जानकारी देने के लिए है, प्रवेश पत्र के लिए नहीं। 

लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा जारी वैध प्रवेश पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा। परीक्षा के प्रवेश पत्र जल्द ही आयोग की मुख्य वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की जानकारी वेबसाइट और अभ्यर्थियों को भेजे गए ईमेल के माध्यम से दी जाएगी।



0 comments:

Post a Comment