प्रयागराज। प्रदेश के राजकीय विद्यालयों व महाविद्यालयों को अगले वर्ष 10,237 नए शिक्षक मिल जाएंगे। इसके लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएसी) की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वर्ष 2026 के अंत तक एलटी ग्रेड शिक्षक, प्रवक्ता और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी है।
राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षक के 10,768 पदों पर भर्ती के लिए पिछला विज्ञापन मार्च 2018 में आया था। अब सात साल बाद एलटी ग्रेड शिक्षक के 7,466 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन आया है। इनमें पुरुष वर्ग के 4,860 एवं महिला वर्ग के 2,525 और दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के तहत 81 पद शामिल हैं।
भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आयोग जल्द ही परीक्षा की तिथि घोषित कर सकता है। वहीं, राजकीय विद्यालयों में प्रवक्ता के 1,518 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 12 सितंबर को पूरी होगी। आयोग ने इस भर्ती को भी अगले साल पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
इससे पहले वर्ष 2020 में प्रवक्ता भर्ती का विज्ञापन आया था। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रवक्ता भर्ती परीक्षा की तिथि भी जल्द घोषित होगी। उधर, राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1,253 पदों पर भर्ती के लिए भी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि छह अक्तूबर है।
आयोग ने इस बार असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती प्रक्रिया में भी बड़ा बदलाव किया है। पहली बार प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर चयन होगा। एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती व प्रवक्ता भर्ती प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा के माध्यम से होगी। आयोग के सूत्रों का कहना है कि तीनों भर्तियों को प्रारंभिक परीक्षा की आयोजन तिथि से एक साल के भीतर पूरा कर लेने का लक्ष्य है।
0 comments:
Post a Comment