Searching...
Thursday, September 1, 2022

अयोग्य विशेषज्ञों को बाहर करने को गरजे अभ्यर्थी

अयोग्य विशेषज्ञों को बाहर करने को गरजे अभ्यर्थी

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरह अयोग्य विषय विशेषज्ञों को बाहर करने की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्रों ने शनिवार को अशोक नगर स्थित उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के बाहर प्रदर्शन किया। साथ ही विज्ञापन संख्या 51 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के 981 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तिथि घोषित करने की भी मांग की।


प्रतियोगी छात्रों ने आयोग के सचिव दयानंद प्रसाद को ज्ञापन सौंपा। कहा कि विज्ञापन संख्या 47 में हिन्दी विषय में 17 प्रश्न, शिक्षाशास्त्रत्त् में 11 प्रश्न, रक्षा अध्ययन में 8 प्रश्न डिलीट किए गए थे। प्रदर्शन करने वालों में विज्ञापन संख्या 51 भर्ती मोर्चा के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, महामंत्री अमित, मीडिया प्रभारी अरविंद उपाध्याय, गोविंद, प्रिंस यादव, अश्वनी सिंह, लालजी त्रिपाठी आदि शामिल रहे।




असिस्टेंट प्रोफेसर के 981 पदों के लिए आए 90,159 आवेदन, आवेदन प्रक्रिया पूरी, अब आगे की तैयारी, उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग से हो रही भर्ती

प्रयागराज : प्रदेश भर के अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 981 रिक्त पदों के सापेक्ष 90159 आवेदन आए हैं। एक पद पर 90 अभ्यर्थियों की दावेदारी है। आवेदन की प्रक्रिया 31 अगस्त को समाप्त हो गई है। इस भर्ती के लिए पंजीकरण तो 1,14,514 अभ्यर्थियों ने कराया था, लेकिन 24,355 ने फार्म सबमिट नहीं किया है।


हाल ही में उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या 50 के तहत 47 विषयों के लिए 2002 असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती प्रक्रिया पूरी की है। उसके पूरे होते ही विज्ञापन संख्या - 51 के तहत 981 पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह भर्ती 34 विषयों के लिए है। इसका विज्ञापन जुलाई में जारी किया गया था, लेकिन बीच में पदों की संख्या बढ़ने के कारण दो बार अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। 31 अगस्त की आधी रात तक आनलाइन भरे गए फार्म स्वीकार कर लिए गए हैं। इस बार सबसे अधिक बीएड विषय में 93 पद खाली हैं। उसके बाद हिंदी में 88, रसायन विज्ञान में 70, अंग्रेजी में 68, अर्थशास्त्र में 66, भूगोल में 51, वनस्पति और वाणिज्य में 49, राजनीति विज्ञान और संस्कृत में 46, भौतिक विज्ञान में 42, प्राणि विज्ञान में 33, शिक्षाशास्त्र में 28, इतिहास में 26, गणित में 24, सैन्य विज्ञान में 22, प्राचीन इतिहास में 19, मनोविज्ञान में 18, शारीरिक शिक्षा में 13, विधि और चित्रकला में 11, गृह विज्ञान, दर्शनशास्त्र और संगीत गायन में 10, उर्दू में आठ, पशुपालन एवं दुग्ध विज्ञान में पांच, मानव शास्त्र में चार, संगीत सितार में चार, समाजशास्त्र, उद्यान विज्ञान, कृषि अर्थशास्त्र और संगीत तबला में तीन, सांख्यिकी में दो, एशियन कल्चर में एक पद खाली हैं।

0 comments:

Post a Comment